लालू बोल, मोदी ने भी ली थी गलत शपथ

narendra modi laloo  yadav othअक्षुण्ण को बोला अक्षण्ण, फिर से लें शपथ
पटना। अपने बेटे तेज प्रताप यादव के मंत्री पद की शपथ के दौरान एक शब्द के गलत उच्चारण को लेकर उठे विवाद के बीच राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मोदी शपथ लेने में एक शब्द का उच्चारण सही नहीं था, इसलिए उन्हें दोबारा शपथ लेना चाहिए।
लालू ने ट्विटर पर लिखा, देश को तोड़ने का इनका एजेंडा है ही क्योंकि प्रधानमंत्री ने देश की प्रभुता और अखण्डता को अक्षुण्ण रखने की शपथ तो ली ही नहीं थी। उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, अक्षुण्ण ही नहीं बोला तो शपथ बेकार है। प्रधानमंत्री को दोबारा शपथ लेनी चाहिए। अक्षण्ण का हिंदी में कोई शाब्दिक अर्थ नहीं है।
इससे पहले बिहार के उप मुयख्मंत्री और यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने भी अपने बड़े भाई का ट्विटर के जरिए बचाव करते हुए कहा था कि निंदा करने वाले पक्षपाती लोग हमेशा सच्चाई से मुंह मोड़ते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि बिहार के महुआ विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने राजद अध्यक्ष के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव समेत शपथ ले रहे तीन विधायकों को राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उनकी गलतियों के लिए न सिर्फ टोका बल्कि तेज प्रताप को दुबारा शपथ भी दिलाई थी। तेज प्रताप यादव अपेक्षित के स्थान पर उपेक्षित उच्चारण कर गए थे। उनकी इस गलती पर राज्यपाल ने उन्हें टोका और शपथपत्र दुबारा पढ़ने को कहा। तेज प्रताप यादव ने अपनी गलती के लिए क्षमा मांगी और फिर दुबारा शपथपत्र पढ़ा।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com