छपरा-थावे के बीच के स्टेशनों का होगा कायाकल्प!
यात्री सुविधाओं का होगा विस्तार, टोकनलेस पद्धति से होगा परिचालन
छपरा (सारण) : आमान परिवर्तन के साथ छपरा-थावे के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के विस्तार व विकास का भी कार्य चल रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से लेकर थावे तक पड़ने वाले सभी स्टेशन के विकास की योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है. यात्री सुविधा की दृष्टि से सभी आवश्यक कार्यों को कराने के लिए टेंडर कर दिया गया और आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण होने के साथ-साथ यात्री सुविधाओं के विकास तथा विस्तार के कार्य भी पूर्ण कराया जाना है. आमान परिवर्तन के उपरांत छपरा-थावे रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन टोकनलेस पद्धति से होगा. इलेक्ट्रॉनिक सिगनल प्रणाली का प्रावधान होगा. प्रत्एक स्टेशन से ट्रेन को चलाने पर टोकन लेबलेट दिया जाएगा. यह सिस्टम छपरा वाराणसी रेलखंड पर लागू है. ट्रेनों के परिचालन के लिए आधुनिक प्रणाली लागू करने की तैयारी रेलवे प्रशासन द्वारा की जा रही है.
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed