सीवान में दो की हत्या कर लाश को फेंका

murder in gopalganjबसंतपुर (सीवान)। गोरेयाकोठी में रविवार की रात दो लोगों की हत्या कर शव उनके घर के पास ही फेंक दिया गया। मृतक गोरेयाकोठी के छितौली कला गांव के बासदेव साह व आज्ञा गांव के राजू बांसफोर थे। दोनों का शव सोमवार की सुबह उनके घरों के पास ही फेंका मिला। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना गोरेयाकोठी थाने को दी। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने दलबल के साथ पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी। राजू का शव सीवान-मलमलिया स्टेट हाईवे-73 पर आज्ञा गांव में उसके घर से थोड़ी दूर सड़क किनारे व बासदेव साह का शव घर के पास ही पड़ा मिला। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक बासदेव साह के बेटे ज्ञानी साह व राजू बांसफोर के पिता सुरेश बांसफोर ने हत्या का आरोप लगाते हुए एफ आईआर दर्ज कराई है, जिसमें हीरा साह को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सभी आरोपित फ रार हैं। एफआईआर में हत्या के कारण का जिक्र नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि सड़क हादसे में भी मौत हो सकती है, लेकिन इसे हत्या का रूप देने के लिए लाश को यहां फेंका गया होगा। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा।
शव पहुंचते ही मचा कोहराम
गोरेयाकोठी के छितौली व आज्ञा में शव मिलने के बाद घरों में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़ मार रोने लगे। दोनों घर के मुख्य कमाऊ सदस्य थे। सबसे बुरी स्थिति राजू के घर की है। उसकी शादी 3 साल पहले हुई थी। मां रामावती देवी व पत्नी सोनी देवी के विलाप से जुटे लोगों की आंखें नम हो गईं।






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com