पिता के अंतिम संस्कार से पहले किया मतदान
सहरसा। सहरसा जिले में एक मतदाता ने अपने पिता के शव का अंतिम संस्कार करने से पहले अपना वोट डाला जिसके कारण चुनाव आयोग ने आज उसकी विशेष तौर पर सराहना की। सहरसा के सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र में कल पांचवें और अंतिम दौर में दुलार चंद्र विश्वास ने यह अनुकरणीय कृत्य किया। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने इस बारे में बताया, यह पे्ररणादायक है और इससे अन्य मतदाताओं को प्रेरणा मिलेगी। विश्वास के पिता मगन विश्वास की कल सुबह मौत हुई थी। उसी सहरसा के साथ आठ अन्य जिलों में चुनाव निर्धारित था। विश्वास के रिश्तेदार जहां अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे थे उसने कुछ समय मांगा और वह जाकर अपना वोट डालकर आया। मतदान केन्द्र से लौटने के बाद उसने अंतिम संस्कार किया। विश्वास ने सोनवर्षा विधाानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र संख्या 99 पर अपना वोट डाला।
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed