पांच विधायकों पर एक मंत्री

Lalu and Nitish after Bihar poll verdictsपटना। बिहार में नई सरकार की नई कैबिनेट की रूपरेखा बनने लगी है। बताया जा रहा है कि सत्ता का फार्मूला पांच विधायकों पर एक मंत्री होगा। इस लिहाज से राजद के कोटे से 16, जदयू से 14 तथा कांग्रेस के कोटे से पांच मंत्री हो सकते हैं। नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 20 नवंबर को शपथ लेने की पूरी संभावना है हालांकि अभी इस बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। प्रदेश जदयू प्रमुख बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा, लोग दिवाली मनाने में व्यस्त हैं और उसके बाद छठ पर्व है जो 18 नवंबर को समाप्त होगा। इसलिए नई सरकार का शपथग्रहण छठ के बाद होने की संभावना है। उन्होेंने कहा कि हालांकि इस संबंध में फैसला मुख्यमंत्री को करना है, लेकिन तारीख वही रहने की संभावना प्रतीत होती है। नीतीश कुमार की निवर्तमान सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियोें ने भी संकेत दिया है कि 20 नवंबर संभावित तारीख है और महागठबंधन के तीनों घटकों के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत चल रही है। इस पर अभी फैसला किया जाना है कि विधानसभाध्यक्ष किस पार्टी से होंगे और क्या लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
कुमार ने आठ नवंबर को कहा था कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर तक है। इसलिए नई सरकारी के गठन के लिए कोई जल्दबाजी नहीं है। कोई तारीख बताने से इंकार करते हुए उन्होंने सिर्फ यही कहा था कि राज्य में नई सरकार जल्दी ही शपथ लेगी। यह पांचवां मौका होगा जब कुमार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com