Wednesday, October 14th, 2015
क्या सवर्ण जाति देख कर वोट नहीं देते?
प्रोफ़ेसर संजय कुमारसीएसडीएस, (बीबीसी हिंदी डॉटकाम) बिहार चुनावों पर बीबीसी की विशेष सिरीज़ ‘बूझिए ना बिहार को’ में हम आपको अगले कुछ दिनों तक राज्य से जुड़े मिथकों और तथ्यों के बारे में बताते रहेंगे. इस कड़ी में जानिए, क्या बिहार में होने वाले चुनावों में सवर्ण लोग जाति के आधार पर वोट नहीं देते हैं? क्या वे मुद्दों के आधार पर ही तय करते हैं किसे वोट दिया जाए? मुद्दों पर मतदान? mage copyrightAP आमतौर पर यह माना जाता है कि बिहार का अन्य पिछड़ा वर्ग या ओबीसी (जिसमेंRead More