पत्नी की शरण में बाहुबली

नीलम देवी, अनंत कुमार

बिहार के चुनाव में बाहुबलियों की पत्नियों को टिकट मिलना कोई नई बात नहीं है. लेकिन बाहुबली और उनकी पत्नी एक ही क्षेत्र से निर्दलीय पर्चा भरें, ऐसे मौके कम ही आए हैं. पूर्व जेडीयू विधायक अनंत सिंह और उनकी पत्नी नीलम सिंह ने मोकामा से निर्दलीय पर्चा भरा है. ये पहला मौका है जब अनंत सिंह की पत्नी सार्वजनिक तौर पर सामने आ रही हैं. दिलचस्प है कि नीलम सिंह रोजाना सुबह 8 बजे से अपने क्षेत्र में प्रचार के लिए निकल जाती हैं. लेकिन वो अपने लिए नहीं बल्कि अनंत सिंह के लिए प्रचार कर रही हैं. वो कहती है, ”मेरे पति ने मोकामा के लिए बहुत कुछ किया है, मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे निराश नहीं करेंगे. जनता की अदालत में अर्जी दे दी गई है, फैसला वही करेगी.” पति-पत्नी के एक ही सीट से लड़ने की वजह का सवाल नीलम टाल जाती हैं. वो कहती है इसका जवाब बाद में दिया जाएगा.

नामांकन रद्द होने का डर

नीलम देवी

लेकिन करीबी बताते है कि अनंत सिंह को अपना नामांकन रद्द होने का डर भी है. यही वजह है कि उन्होंने अपनी पत्नी से भी नामांकन करवाया है. अगर अनंत सिंह का नामांकन रद्द नहीं होता है तो उनकी पत्नी के नाम वापस लेने की पूरी संभावना है. अनंत सिंह चौथी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. उन पर 50 मामले दर्ज हैं. अपने इलाके में समानांतर सरकार चलाने के चलते उन्हें छोटे सरकार के नाम से भी जाना जाता है.हालांकि इससे पहले भी साल 2010 में रोहतास की डेहरी सीट से विधायक प्रदीप जोशी और उनकी पत्नी ज्योति रश्मि ने निर्दलीय पर्चा भरा था. प्रदीप जोशी का नामांकन रद्द होने हो गया था. बाद में ज्योति रश्मि ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार ये सीट जीती थी.






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com