विधानसभा क्षेत्रों में मंडराने लगे हैं वोट के सौदागर
बांका विधानसभा क्षेत्र के लिए खड़े एक दलीय प्रत्याशी जिनके नेताओं द्वारा राज्य में सरकार बनाने का दंभ भर रहे हैं। उनके चुनाव कार्यालय में एक खास जाति के वोट के सौदागार पूरी तरह से लगे रहते हैं। इसी विधानसभा क्षेत्र के एक अन्य दलीय प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में तो एक विशेष जाति के लोग इस कदर चिपके रहते हैं कि सुबह-शाम उनके कार्यालय में लोगों की भीड़ लगी रहती है।
इसी प्रकार का हाल अमरपुर विधानसभा क्षेत्र का है। यहां एक प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में क्रीचवाले वोट के सौदागरों की लंबी फौज है। जो अपने-अपने तरीकों से प्रत्याशी व उनके समर्थकों को चुनाव के बारे में बताते हैं। अपने गांव का शत प्रतिशत वोट उन्हें कैसे मिले इस पर वे प्रत्याशी को अपना तर्क देते हैं। फिर तो प्रत्याशी उन्हें अपने नजदीकी कार्यकर्ताओं से कहकर साइड में ले जाकर बात करने का हिंट देते हैं।
कटोरिया में महागठबंधन एवं एनडीए की प्रत्याशी महिला हैं। एक अपने ससुर के राजनीति के बलबूते एवं एनडीए के समीकरण के आधार पर चुनाव मैदान में है तो दूसरा अपने दल के समीकरण एवं सांसद के भरोसे चुनाव की वैतरणी पार करने की फिराक में हैं। बावजूद इन दोनों प्रत्याशी एवं उनके पति को वोट के सौदागर अभी से घेर कर रखते हैं। वोट के ऐसे सौदागरों को दोनों महिला प्रत्याशी उनके पति से बात कर लेने का निर्देश देते हैं। बेलहर व धोरैया में भी वोट के सौदागर अधिक सक्रिय हैं। इन दोनों क्षेत्रों के सौदागर यह अच्छी तरह से जानते हैं कि चुनाव में इन्हीं दोनों क्षेत्र के प्रत्याशी वोट पाने के लिए मनमानी राशि दे सकते हैं। इन दोनों क्षेत्र के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का लंबा अनुभव भी प्राप्त है।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed