मास्टर को नहीं मिला वेतन, इलाज के अभाव में मौत
निरंजन कुमार.चंद्रमंडीह (जमुई)।
शैक्षणिक अंचल अंर्तगत डढ़वा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर के एक शिक्षक की मौत पैसे की आभाव में ईलाज के दौरान दिल्ली के एम्स में हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक पंकज कुमार पिछले कई दिनों से बुखार से पीडित एंव बेहोश थे. उन्हे पटना में आईसीयू में भर्ती किया गया था. हालत में सुधार नहीं होने पर दिल्ली एम्स में दो दिन पहले भर्ती किया गया था. लेकिन जिंदगी और मौत की जंग पैसे की आभाव में हार गया जिससे उसकी मौत हो गई. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार कौशिक ने बताया कि पिछले कई माह से बेतन नही मिलने के कारण उक्त शिक्षक की मौत हो गई. मृतक शिक्षक के परिजन उनके पार्थिक शरीर को लेकर पैतृक गांव मुंगेर जिले के अमारी धरहरा लौट रहे है. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने चकाई स्थित बीआरसी भवन में शोकसभा का आयोजन कर दो मिनट की मौन धारन कर मृत आत्मा की शांति हेतू ईश्वर से प्रार्थना की. शोकसभा में शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान, खुर्शिद आलम, सुरेन्द्र दास, संजय साह, दिनेश पासवान, नीरज कुमार राय, नरेश साह, राजेन्दग्र पासवान, राजीव कुमार उपाध्याय आदि मौजूद थे.
सड़क दुर्घटना में एक तीन वर्षीय बालक जख्मी
चंद्रमंडीह:- चकाई कियाजोरी मुख्य मार्ग पर कियाजोरी चैराहे पर अज्ञात बाईक की चपेट में आने से एक तीन वर्षीय बालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार करहरीटांड़ गांव निवासी प्रदीप शर्मा के तीन वर्षीय पुत्र छोटु कुमार अपने पिताजी के साथ कुछ सामान खरीदने कियाजोरी बाजार आए थे. इसी दौरान उक्त बच्चे के पिताजी सामान खरीदने में व्यस्थ थे जिस कारण बच्चे खेलते-खेलते सड़क पर पहुंच गया और बाईक की चपेट में आने से गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में परिजनों द्वारा ईलाज हेतू सदर अस्पताल देवघर ले जाया गया. इघर घटना को अंजाम देकर बाईक चालक अपने बाईक को लेकर फरार हो गया.
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed