पितरों की याद में 26 सालों से कर रहे पिंडदानियों की सेवा

pindadan-gyaगया। पूर्वजों की आत्मा को शांति के लिए लगातार 26 सालों से लक्ष्मी नारायण विश्वनाथ डालमिया सेवा समिति पिंडदानियों की सेवा कर रही है। विष्णुपद मंदिर के प्रवेश द्वार के पास बाईं ओर पंडाल में हर दिन सैकड़ों पिंडदानी प्रसाद स्वरूप पूड़ी, सब्जी और जलेबी ग्रहण कर रहे हैं। इसके अलावा इसी कैंप में सुबह से शाम तक बीमार तीर्थयात्रियों का इलाज कर उन्हें फ्री में दवा भी दी जा रही है।
जीपी डालमिया चैरटेबल ट्रस्ट के बैनर तले चार स्वास्थ्यकर्मी देश के कोने-कोने से आए बीमार पिंडदानियों की सेवा कर रहे हैं। निर्मला सिंह, रूपा कुमारी, सोनी कुमारी और रीना कुमारी सेवा भावना से तीर्थयात्रियों का इलाज कर दवा दे रहे हैं। निर्मला सिंह ने बताया कि शनिवार तक चार सौ पिंडदानी शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ उठा चुके हैं। इसी तरह भोजनालय में हर दिन करीब तीन हजार पिंडदानी प्रसाद स्वरूप पूड़ी, सब्जी और जलेबी ग्रहण कर रहे हैं।
समिति की उषा डालमिया ने बताया कि 26 साल पहले पिंडदानियों की सेवा में यह शिविर लगाया था। प्रसाद के रूप में जब पिंडदानी भोजन ग्रहण करते हैं तो उनके पूर्वजों की आत्मा को संतुष्टि मिलती होग्ी। पूर्वजों की याद में प्रसाद और इलाज की सेवा अनवरत और बेहतर तरीके से चलता रहा ऐसा प्रयास है। शिविर में रामजनम शर्मा, रामप्रवेश शर्मा, अमित कुमार, रामप्रवेश सहित अन्य लोग पिंडदानियों की सेवा में जुटे हैं।






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com