जानिए क्यों विधायक बनना चाहते हैं गोपालगंज के सबसे शिक्षित उम्मीदवार डा. राजेश वर्णवाल

Dr. Rajesh kumar varnawal Gopalganj independent candidate bihar katha आप राजनीति में क्यों आना चाहते हैं?
-मैं राजनीति में आकर गरीब असहाय जनता की सेवा करना चाहता हूं।
क्षेत्र में ढेरों विषमताएं हैं, समाजिक समस्याएं हैं, इसके प्रति वर्तमान जनप्रतिनिधियों का मूड पूरी तरह से उदासीन रहता है, इसलिए इस क्षेत्र में आकर इन समस्याओं को दूर करना है ओर जनता को राहत दिलानी है।

 समाज सेवा तो राजनीति में आए बगैर भी हो सकती है?
-यह सही बात है कि राजनीति में आए बिना भी समाज सेवा हो सकती है। लेकिन मैं राजनीति में आए बगैर भी पूर्व से जनसेवा हास्पिटल के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र में सतत् सेवा कर रहा हूं। परंतु राजनीति के माध्यम से प्रमाणिक और व्यापक सतर पर विविध क्ष्ेत्रों में सेवा करूंगा।

विधानसभा क्षेत्र के लिए आपका क्या एजेंडा है?
-गोपालगंज में उच्च शिक्षा की सुविधाएं नहीं है, यहां के बच्चे दूसरे प्रदेशों में जाकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस पर भारी खर्च होता है। यदि यह व्यवस्था हो जाए तो उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही क्षेत्र में गन्ना किसानों की समस्या प्रमुख है। बाढ़ प्रभावितों को हमेशा ही राजनीतिक दलों से वादा ही मिल ता है। लेकिन उनके पुर्नवास और बाढ़ को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए कोई ठोस योजना धरातल पर नहीं दिखई देती है। इसके अलावा क्षेत्र में जनता को उत्कृष्ठ स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराना जरूरी हैं। यही मुद्दे हमारे के लिए प्राथमिकता में हैं।
विकास का दावा तो हर कोई कर रहा है, लेकिन आपका किस नए ढंग से विकास करना चाहते हैं?
-मैं युवा हूं, इसलिए दूसरे की तुलना में मेरे अंदर ज्यादा उत्साह हैं। मेरा कार्य क्रमवार व शत प्रतिशत परिणाम वाला होगा। दूसरे नेताओं की तरह केवल कोरे वादे नहीं होंगे।
विधानसभा क्षेत्र में जनसपंर्क के दौरान आप जनता से किन मुद्दों पर फिर वोट मांग रहे हैं? जनता आपको क्यों वोट देगी?
-गोपालगंज विधानसभा में बहुत सारे उम्मीदवार हैं, लेकिन उनमें से अधिकतर की पृष्ठभूमि ठेकेदार तो कोई बाहुबली है। इसके अलावा इनमें से अधिकतर की उम्र 40 पार की है। परंतु मैं युवा संगठनात्क क्षमता से परिपूर्ण और स्वास्थ्य क्षेत्र में विगत कई वर्षों से सेवारत उच्च शिक्षा प्राप्त (प्रोफेसर स्तर का) और युवा होने के नाते दूसरों से बेहतर हूं। यहीं नहीं उच्च शिक्षित होने के नाते सुयोग्य, कर्मठ, समाज में प्रमाणित हूं। मेरे ऊपर किसी भी प्रकार का मुकदमा नहीं है। स्वास्थ्य क्षेत्र में कई बार नि:शुल्क सेवा किया है। हमें जनता में भरोसा है कि जनता जनार्दन मुझे भारी मतों से विजयी बनाएगी।






Related News

  • क्या बिना शारीरिक दण्ड के शिक्षा संभव नहीं भारत में!
  • मधु जी को जैसा देखा जाना
  • भाजपा में क्यों नहीं है इकोसिस्टम!
  • क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
  • चैत्र शुक्ल नवरात्रि के बारे में जानिए ये बातें
  • ऊधो मोहि ब्रज बिसरत नाही
  • कन्यादान को लेकर बहुत संवेदनशील समाज औऱ साधु !
  • स्वरा भास्कर की शादी के बहाने समझे समाज की मानसिकता
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com