इसी खूबसूरत लड़की की धुन पर नीतीश कर रहे हैं प्रचार
सड़कों पर घूम-घूम बनाती हैं म्यूजिक
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां प्रचार के लिए जोर लगा रही हैं। इस चुनावी माहौल में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी प्रचार में पीछे नहीं है। नीतीश कुमार के प्रचार की कमान संभाल रहे प्रशांत किशोर ने बॉलीवुड के बड़े म्यूजिक डायरेक्टर्स की मदद ली। इस गाने को स्नेहा खानवलकर ने म्यूजिक दिया है। गीत के बोल हैं, ‘फिर से एक बार हो, बिहार में बहार हो, फिर से एक बार हो, नीतीशे कुमार हो’।
स्नेहा का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मराठी फैमिली में हुआ और पूरा बचपन इंदौर में बीता। उनकी मां ग्वालियर के राजघराने से थीं और क्लासिकल गाने गाती थीं, जिस कारण स्नेहा ने भी छोटी उम्र में म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया। 2008 में फिल्म ‘ओए लकी लकी ओए’ से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। इसके अलावा वो अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स आॅफ वासेपुर’ के दोनों पार्ट्स की म्यूजिक डायरेक्टर रह चुकी हैं। हाल ही में स्नेहा ने फिल्म सिंह इज ब्लिंग के गाने ‘टूंग-टूंग’ में म्यूजिक दिया है।
स्नेहा अपने गानों में म्यूजिक देने के लिए सड़कों पर घूम-घूमकर रिकॉर्डर में साउंड रिकॉर्ड करती हैं। वो अलग-अलग शहरों और गांवों में जाकर गन्ने का रस निकालने वाली मशीन, ट्रैक्टर की आवाज, बात करते लोगों की आवाज, लकड़ी पर रंदा घिसने की आवाज, ट्रेडिशनल खराश भरी रेडियो अनाउंसर की आवाज और कई तरह के साउंड अपने रिकॉर्डर में रिकॉर्ड करती हैं और इन आवाजों को सॉन्ग के म्यूजिक में यूज करती हैं। एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने बताया था कि ‘जब स्नेहा गैंग्स आॅफ वासेपुर के लिए म्यूजिक बना रही थी, तब वह गांवों में जाकर साउंड रिकॉर्ड करती थीं और रात को फोन करके बताया करती थीं कि मैंने ए साउंड रिकॉर्ड किया है, इसे अपने गाने में यूज कर सकते हैं’।
Related News
मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed