अमित शाह को बिहार में प्रवेश पर रोक लगाए चुनाव आयोग
जदयू, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अमित शाह के बिहार में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर पाकिस्तान में पटाखे छोड़े जाने संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर निशाना साधते हुए जदयू और कांग्रेस ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मांग की कि सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाले भाजपा प्रमुख के चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक बिहार में प्रवेश पर रोक लगाई जाए। राज्य में भाजपा के चुनावी विज्ञापनों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्होंने पार्टी पर माहौल को बिगाड़ने के लिए झूठ और गलत प्रचार का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और अमित शाह के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेन््रद मोदी के खिलाफ उनकी आरक्षण संबंधी टिप्पणी के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। जदयू के महासचिव के सी त्यागी ने शाह की कल की उस टिप्पणी की आलोचना कि कि अगर भाजपा चुनाव हारेगी तो पाकिस्तान में पटाखे छोड़े जायेंगे । त्यागी ने शाह की इस टिप्पणी को भड़काऊ बताया और कहा, एक मामला उनके खिलाफ दर्ज होना चाहिए और चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक बिहार में उनके प्रवेश करने पर रोक होनी चाहिए । वह आदतन षडयंत्रकारी हैं। उन्हें पहले भी अदालत द्वारा गुजरात में प्रवेश करने से रोका जा चुका है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, प्रवक्ता अजय कुमार और जदयू महासचिव के सी त्यागी ने यहां मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और भाजपा पर अपने विज्ञापनों के जरिये सांप्रदायिक तनाव को बढावा देकर चुनावी माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने इन विज्ञापनों को पूरी तरह से वापस लिये जाने की भी मांग की।
Related News

25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More

जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed