सीवान : झाड़ू ले अवैध शराब कारोबारियों पर टूटीं महिलाएं और खदेड़ भगाया
दिघवारा/सीवान. नया गांव थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव की महिलाएं 5 सितंबर को झाड़ू लेकर अवैध शराब कारोबारियों पर टूटी और उन्हें खदेड़ भगाया। मही नदी के किनारे चल रहे इस अवैध कारोबार के अड्डे पर दर्जनों महिलाएं पहुंचीं। कारोबारियों को खदेड़ा और उनकी झोपड़िया उजाड़ नदी में फेंक दिया।
गांव की इन महिलाओं को कहना था कि कई सालों से नदी के इस तट पर अवैध शराब का कारोबार वर्षों से चल रहा है। उनके परिवार के पुरुष शराबखोरी में बर्बाद हो रहे हैं। कमाई घटिया शराब में उड़ा बीमार पड़ रहे हैं। कई की तो मौत भी हो चुकी हैं। वे पुलिस से गुहार लगाकर थक चुकी हैं। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ पुलिस जवान भी शराब अड्डों को ध्वस्त करने में शरीक थे। वहीं सीवान के बसंतपुर में भी महिलाओं ने शराबबंदी के विरोध में प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि यदि लोग, प्रशासन इसमें सुधार नहीं करते हैं, तो हम महिलाएं लोगों को जागरूक करेंगे।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed