महागंठबंधन में मुलायम की पहली सेंध, रघुनाथ झा सपा में, भाजपा ने कहा, यह तो होना ही था

raghunath jha

Raghunath Jha Ex MP Gopalganj

राजीव प्रताप रूड़ी ने नीतीश कुमार को कहा झगड़ालू सीएम

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद के वरिष्ठ नेता रघुनाथ झा ने आज अपनी पार्टी में पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी कर रहे हैं और उनका पूरा ध्यान अपने परिवार पर है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले झा (76) ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने जा रहे हैं. वह राज्य के पूर्व भारी उद्योग और लोक उपक्रम मंत्री भी रहे हैं.
प्रसाद को भेजे पत्र में झा ने कहा, मैं पिछले 25 वर्षों से आपके हर सुख दुख में साथ हूं. लेकिन आजकल पार्टी कार्यकतार्ओं और मेरे प्रति आपके व्यवहार को देखते हुए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं. 14वीं लोकसभा में बेतिया से सांसद झा ने कहा राजद छोड़ने के कारणों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने प्रसाद पर पार्टी कार्यकतार्ओं और वरिष्ठ नेताओं की कीमत पर परिवार की राजनीति में संलिप्त रहने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा, प्रसाद का व्यवहार कार्यकतार्ओं और वरिष्ठ नेताओं के प्रति काफी खराब रहा है. वह हमसे कोई विचार या सुझाव नहीं मांगते। उनका पूरा ध्यान अपने परिवार और बच्चों पर और उन्हें राजनीति में आगे बढ़Þाने पर है.ह्य वरिष्ठ नेता ने कहा कि राजद इतना गिर गया है कि हाल के समय में इसकी कोर समिति या संसदीय बोर्ड की बैठक तक नहीं हुई. उन्होंने कहा, मैं समाजवादी पार्टी में शामिल होऊंगा और राज्य में उसे मजबूत बनाऊंगा. शिवहर विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक मेरे पुत्र अजीत कुमार झा भी सपा में जाएंगे. ने कहा कि राजद और जद यू का नेतृत्व ऐसे नेता कर रहे हैं, जिनमें इतना अहंकार आ गया है कि वे दूसरे की उपेक्षा कर रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि उन्हें सपा बिहार में पार्टी की कमान सौंप सकती है. आज ही सपा ने जनता परिवार से खुद को अलग कर लिया है और बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है. इस प्रकरण पर भाजपा ने चुटकी लेते हुए कहा है कि यह तो होना ही था।

राजीव प्रताप रूड़ी ने नीतीश कुमार को कहा झगड़ालू सीएम
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह के बिहार चुनाव के लिए बने महागठबंधन से अलग होने के फैसले के बाद बीजेपी ने नीतीश कुमार पर हमला तेज कर दिया है। राजीव प्रताप रूडी ने प्रेस कांफ्रेंस पर ताबड़तोड़ हमले बोले। रूड़ी ने नीतीश को झगड़ालू सीएम भी करार दिया। रुड़ी ने गठबंधन में दरार का जिक्र करते हुए कहा कि 13 अगस्त को एनसीपी ने गठबंधन छोड़ दिया था, अब 3 सितंबर को सपा ने छोड़ दिया है। गठबंधन के निर्माण में सपा की सबसे बड़ी भूमिका थी। बिहार में महागठबंधन बनाने का प्रयास नाकाम हो गया है। सपा ने महसूस किया कि ये गठबंधन सफल नहीं होने वाले, इसलिए बाहर हो गई।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com