बिहार में छोटे दलों की बड़ी चुनौति

election bihar
बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही प्रचार की सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य के दो प्रमुख राजनीतिक गठबंधन अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त हैं, लेकिन छोटे दलों और स्वतंत्र उम्मीदवार उनके लिए अभी पहेली बने हुए हैं। राज्य में पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत का अंतर क्रमश: 12.42 प्रतिशत और 12.6 प्रतिशत था। ऐसे में इस बार संभावित कांटे की टक्कर में ए अगर ऐसे उम्मीदवार 12 से 13 प्रतिशत वोट अपनी ओर खींचने में सफल हुए तो चुनाव नतीजों पर काफी असर पड़ेगा।
पिछले विधानसभा चुनाव मे 56 ऐसी विधानसभा सीटें थीं जहां जीत का अंतर पांच प्रतिशत से भी कम रहा। इनमें से 25 सीटें ऐसी थीं जहाँ छोटे दल और स्वतंत्र उम्मीदवार 15.38 प्रतिशत के औसत वोट के साथ शीर्ष तीन स्थानों पर रहे। इन 25 सीटों में 18 स्वतंत्र उम्मीदवारों ने औसतन 14.56 प्रतिशत वोट, जबकि 7 सीटों पर छोटे दलों ने 17.19 प्रतिशत वोट हासिल किया। from bbchindi.com






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com