बिहार में छोटे दलों की बड़ी चुनौति
बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही प्रचार की सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य के दो प्रमुख राजनीतिक गठबंधन अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त हैं, लेकिन छोटे दलों और स्वतंत्र उम्मीदवार उनके लिए अभी पहेली बने हुए हैं। राज्य में पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत का अंतर क्रमश: 12.42 प्रतिशत और 12.6 प्रतिशत था। ऐसे में इस बार संभावित कांटे की टक्कर में ए अगर ऐसे उम्मीदवार 12 से 13 प्रतिशत वोट अपनी ओर खींचने में सफल हुए तो चुनाव नतीजों पर काफी असर पड़ेगा।
पिछले विधानसभा चुनाव मे 56 ऐसी विधानसभा सीटें थीं जहां जीत का अंतर पांच प्रतिशत से भी कम रहा। इनमें से 25 सीटें ऐसी थीं जहाँ छोटे दल और स्वतंत्र उम्मीदवार 15.38 प्रतिशत के औसत वोट के साथ शीर्ष तीन स्थानों पर रहे। इन 25 सीटों में 18 स्वतंत्र उम्मीदवारों ने औसतन 14.56 प्रतिशत वोट, जबकि 7 सीटों पर छोटे दलों ने 17.19 प्रतिशत वोट हासिल किया। from bbchindi.com
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed