बिहार चुनाव का प्रथम चरण : नाम वापसी के बाद 586 उम्मीदवार मैदान में

castपटना। बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के तहत 49 सीटों पर मतदान के लिए कुल 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नाम वापस लेने का आज आखिरी दिन था। कुल 605 उम्मीदवारों ने 12 अक्तूबर को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था जिनमें से 19 ने नाम वापसी के आखिरी दिन आज अपने नाम वापस ले लिए। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी :एसीईओ: आर लक्ष्मणन ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘नाम वापसी की तारीख खत्म होने के बाद कुल 586 उम्मीदवार प्रथम चरण के मतदान के लिए मैदान में रह गए हैं।’’ समस्तीपुर के मोरवा और मोइउद्दीननगर सीटों पर 18 ….18 उम्मीदवार हैं जो अधिकतम है जबकि नवादा के वरसालीगंज और बेगूसराय के तेघड़ा में न्यूनतम क्रमश: छह और सात उम्मीदवार हैं। प्रथम चरण का मतदान 10 जिलों में होगा। लक्षमणन ने बताया कि दूसरे चरण के लिए छह जिलों के 32 सीटों को लेकर आज कुल 100 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। आज के नामांकन के साथ दूसरे चरण के लिए अब तक 210 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा :हम: नेता जीतन राम मांझी ने इमामगंज :सुरक्षित सीट: से नामांकन पत्र दाखिल किया। गया जिले में मौजूद इस सीट पर मांझी निवर्तमान विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी का मुकाबला करेंगे। एसीईओ ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर विशेष अभियान के तहत सात लाख रूपये से अधिक बेनामी संपत्ति और 16, 362 लीटर अवैध शराब आज जब्त की। ब्योरा देते हुए उन्होंने बताया कि 4,05,000 रूपये औरंगाबाद में, शेखपुरा में 2,87,200 रूपये और नवादा में 1,00,000 लाख रूपये जब्त किये गये। कानून व्यवस्था के मोर्चे पर 11 हथियार और 17 कारतूस आज जब्त किए गए। एसीईओ ने बताया कि आज कुल 694 गैर जमानती वारंट तामील किये गये।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com