लैंडलाइन की तरह मोबाइल चलाने का जुगाड़

बिहार में मोबाइल एंटीना

बिहार के पश्चिम चंपारण ज़िले का दोन इलाक़ा बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का हिस्सा है. थारू आदिवासी बहुल इस इलाक़े की दो पंचायतों के तहत 25 गांव आते हैं. ये गांव यूँ तो दूसरे गांवों की ही तरह हैं, लेकिन जो चीज़ आकर्षित करती है वो है घरों में लगे ऊँचे एंटीने. ये गांव हिमालय की शिवालिक पर्वत शृंखला के सोमेश्वर पहाड़ों के बीच बसे हैं. इन गांवों में बांस पर एक तय ऊंचाई पर लगे एंटीना के ज़रिए ही मोबाइल नेटवर्क मिलता है.

जुगाड़ तकनीक

बिहार में मोबाइल एंटीना

एंटीना काम कैसे करता है? इस बारे में बेथानी दोन के रोहित महतो बताते हैं, ‘‘एंटीना से लगे तार का एक सिरा घर के अंदर रहता है. मोबाइल को तार के इस सिरे से लपेट कर रखने पर कामचलाऊ नेटवर्क मिल जाता है.’’ इस जुगाड़ तकनीक के कारण इलाक़े में मोबाइल भी लैंडलाइन की तरह ही इस्तेमाल हो रहा है. गोबरहिया दोन के रामविनय काजी यह परेशानी कुछ इस तरह बयान करते हैं, ‘‘एंटीना पर निर्भर रहने के कारण पाॅकेट में रखने वाला मोबाइल घर में ही पड़ा रहता है.’’ एल्यूमीनियम के छड़ों से बने ऐसे एंटीना की कीमत करीब पांच से सात सौ रुपए होती है. यह इलाक़े के लोगों को रामनगर और हरनाटांड के बाज़ारों में आसानी से मिल जाता है.

इंटरनेट नहीं

बिहार में मोबाइल एंटीना

इस एंटीना के जरिए भी केवल बात-चीत ही हो पाती है. इंटरनेट का नेटवर्क नहीं मिल पाता है. ऐसे में यहां के लोग, खासकर युवा सोशल साइट्स और दूसरी वेबसाइट्स की जानकारी होने के बाद भी इनका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. रामविनय कहते हैं, ‘‘हमलोग फ़ेसबुक और दूसरे वेबसाइट्स से वंचित हैं. ऐसे में लगता है कि हमलोग दुनिया से कटे हुए हैं. पचास साल पीछे हैं.’’

इलाक़े में बिजली भी नहीं पहुंची हैं. ऐसे में लगभग हर उस घर में लोग बिजली के लिए सोलर पैनल्स का इस्तेमाल भी करते हैं जिस घर में मोबाइल है. पिपरा दोन के देवराज महतो बताते हैं कि इलाक़े में मोबाइल के कारण ही सौर ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ा है.

‘इनकमिंग मुफ़्त नहीं’

शहरों में टेलीफोन बूथ अब भले ही न के बराबर दिखाई देते हों लेकिन दोन इलाके में एंटीना के जरिए कुछ लोग ‘टेलीफोन बूथ’ भी चलाते हैं.

मोबाइल टावर

वे एक तय राशि लेकर लोगों की बात तो कराते ही हैं. साथ ही ‘इनकमिंग सेवा’ भी मुहैया कराते हैं. रामनगर की गुलिश्ता खातून पिपरा दोन के सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. गुलिश्ता बताती हैं, ‘‘बूथ वालों के नंबर हमने अपने घरवालों को दे रखे हैं. इनके यहां हमारे नाम कोई खास मैसेज आता है तो वे उसे पहुंचाने के एवज में भी पैसे लेते हैं.’’ दोन इलाके के लोगों के मुताबिक कंपनियां तो मोबाइल टावर लगाना चाहती हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारी वन्य जीवों के सुरक्षा के नाम पर इसकी इजाजत नहीं दे रहे हैं.






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com