न डॉक्टर की फीस और न दवा का पैसा, बस मुफ्त में इलाज

 bhagalpurअब तक 60 हजार लोग करा चुके इलाज
 मोती मातृ सेवा सदन में मुफ्त में लोगों को दवा दी जाती है
भागलपुर। निजी क्लीनिक में डॉक्टरों की मोटी फीस और सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव। ऐसे में अगर किसी जगह पर लोगों का मुफ्त में इलाज हो और दवा भी फ्री में मिले तो समझिए उनलोगों की आधी बीमारी तो ऐसे ही दूर हो जाएगी। बिहार के भागलपुर में एक ट्रस्ट ऐसा भी है, जहां मरीजों का हर रविवार को मुफ्त में इलाज व दवा की सुविधा दी जा रही है। चिकित्सकीय सलाह तो रोज दी जाती है। यह सिलसिला बीते एक दशक से चल रहा है। अब तक 60 हजार से अधिक मरीज यहां इलाज करवा चुके हैं। भागलपुर शहर समेत आसपास के सवा सौ गांवों के मरीज हर रविवार को यहां इलाज करवाने आते हैं। हम बात कर रहे हैं- नया बाजार स्थित ट्रस्ट मोती मातृ सेवा सदन की।
मोती मातृ सेवा सदन पहले छोटा अस्पताल के नाम से भी चर्चित था। फंड के अभाव में यह अस्पताल बंद भी हो गया था। लेकिन ट्रस्टियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा की कमी को देखते हुए मुफ्त चिकित्सा सेवा देने की योजना बनाई। गजाधर सलारपुरिया चेरिटेबल ट्रस्ट व पब्लिक डोनेशन से इसकी शुरुआत की गई है। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी इसमें सहयोग किया, जिससे लेप्रोस्कोपी की सेवा दी जा रही है। अभी विनोद जैन, संजय ढांढानिया, नीरज भिवानीवाला, विवेक दुग्गड़ आदि इस काम में जुटे हैं।
तीन जिलों के आते हैं मरीज
हर रविवार को यहां सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगी रहती है। शिशु से लेकर स्त्री रोग से पीड़ित करीब 125 मरीजों का इलाज होता है। ट्रस्ट के विनोद जैन ने बताया कि भागलपुर, मुंगेर व बांका तक के मरीज यहां आते हैं। समय-समय पर नि:शुल्क हाइड्रोसिल, हर्निया व आंख की जांच व आॅपरेशन के लिए शिविर भी लगाया जाता है।
एक्सपर्ट डॉक्टर दे रहे सेवा
ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. एलके सहाय, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नवजीवन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोना गोयल और फिजिशियन डॉ. सीपी शर्मा यहां अपनी सेवा दे रहे हैं। ए हर रविवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक अपनी सेवा देते हैं, जबकि डॉ. मोना गोयल रोज ड्यूटी करती हैं। यहां पैथोलॉजी जांच की भी सुविधा है। इसके अलावा एक्स-रे व अल्ट्रा साउंड के लिए निर्धारित केंद्र पर भेजा जाता है, जहां कम दर पर मरीजों का एक्स-रे किया जाता है।






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com