गया से पटना लाये गये मनु महाराज को देखते ही देखते गया का फिर से तत्काल टिकट कटाने को कहा गया है. अब वह फिर से गया के एसएसपी होंगे. आयोग ने अफने आदेश में कहा है कि गृह सचिव आमिर सुबहानी की जगह सुधीर कुमार राकेश को राज्य के गृहसचिव की जिम्मेदारी सौंपी जाये. सुधीर कुमार राकेश को भाजपा के कुछ नेताओं का करीबी माना जाता है.
चुनाव आयोग ने इस तबादले में 10 आईएएस और सात आईपीएस अफसरों को बदला है. इस तबादले में प्रतिमा एस वर्मा को पटना का डीएम बनाया गया है. इस पूरे तबादले में सबसे चौंकाने वाला तबादला आईपीएस विकास वैभव का है. विकास वैभव वही आईपीएस अफसर हैं जिन्हें कुछ महीने पहले बिहार सरकार ने पटना का एसएसपी बनाया था. पद संभालते ही वैभव ने जद यू के विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें जेल भेज दिया गया. इस काम को अंजाम देने के बमुश्किल दो महीने के भीतर वैभव को पटना से हटा दिया गया था. गौरतलब है कि उससे पहले वैभव एनआईए में डीआईजी के पद पर थे और जिम्मेदारी लेने की प्रतीक्षा में थे.
चुनाव आयोग के तबादले की सूची को गौर से देखें तो साफ हो जाता है कि हाल के दिनों में नीतीश सरकार ने जिन नौकरशाहों को इधर से उधर किया था उनमें से अधिकतर को चुनाव आयोग ने अपनी पुरानी जगह पर लौटाने का हुक्म जारी कर दिया है. इससे आयोग और राज्य सरकार के बीच तू डाल डाल मैं पात पात वाला खेल का आभास मिलता है.इन तबादलों पर भले ही राजनीतिक दल कुछ प्रतिक्रिया दें, न दें लेकिन इतना तय है कि इन तबादलों से भाजपा खेमे में खुशी होगी तो सत्ताधारी दल में मायूसी महसूस की जायेगी.
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी के अनुसार, कई वर्षों से गृहसचिव के पद पर पदस्थापित अमीर सुबहानी को गृह और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह पर सुधीर कुमार राकेश को नया गृह सचिव बनाग गया है। चुनाव आयोग ने प्रधान सचिव स्तर के किसी अधिकारी को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव बनाने का निर्देश दिया है। इसके साथ अमीर सुबहानी को अपने पद के अनुरूप नयी जिम्मेवारी देने का आदेश दिया है।
बदले गए नौ डीएम:डॉ प्रतिमा एस के वर्मा को फिर से डीएम पटना का डीएम बनाया गया है। डीएम संजय अग्रवाल को डीएम गया बनाया गया। कुमार रवि को डीएम दरभंगा, देवेश सेहरा को डीएम कैमूर, बाला मुरूगुन को डीएम पूर्णिया, कुलदीप नारायण को डीएम मधुबनी, संजय कुमार सिंह को डीएम कटिहार, गोपाल मीणा को डीएम लखीसराय और एस रामचंद्रा नायडू को डीएम सुपौल बनाए गए।
सात एसपी बदले :विकास वैभव को पटना एसएसपी बना गया है, जबकि मनु महराज को एसएसपी गया बनाया गया है। निशांत तिवारी को एसपी पूर्णिया, किम को एसपी सुपौल, विकास वर्मन को एसपी नवादा, दीपक बर्नवाल को एसपी लखीसराय और गरिमा मलिक को एसपी पटना (ग्रामीण) बनाया गया। from from http://naukarshahi.in
Comments are Closed