सिवान के दाहाबारी में चल रही थी शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री
सिवान। आंदर थाना क्षेत्र के दाहाबारी गांव में मंगलवार को मिनी अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर गांव निवासी एक व्यक्ति के यहां बन रहे शराब व सामग्री को जब्त कर लिया। पुलिस को देख कारोबारी भागने में सफल रहा। उसकी तलाश जारी है।
आंदर थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव को गुप्ता सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दाहाबारी में गांव में अवैध रूप से शराब बनाकर बेची जा रही है। सूचना के बाद थानाध्यक्ष श्री यादव ने दलबल के साथ धावा बोल दिया। गांव निवासी ओसियर यादव के यहां छापेमारी के दौरान 400 एमएल के 55 पाउच, चार गैलैन स्प्रीट, रैपर, मंच मशीन, बड़ा बर्तन, बैट्री सहित अन्य सामग्री बरामद हुई जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं कारोबारी ओसियर पुलिस को पहुंचा देख चुपके से फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान सअनि श्रीकांत सिंह, चौकीदार व अन्य जवान शामिल थे।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed