विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे नीतीश कुमार
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार किसी भी सीट से नहीं लड़ेंगे। नीतीश ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। उन्होंने पूरा टाइम चुनावी कैंपेन में लगाने की बात कही। नीतीश को जनता दल यूनााइटेड (जेडीयू), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) कांग्रेस और एनसीपी ने सीएम कैंडिडेट घोषित किया है। नीतीश ने कहा कि मैं चुनाव को लीड कर रहा हूं। इस साल के आखिरी में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। नीतीश विधान परिषद से चुने जाते हैं।
प्रचार में पूरी ताकत झोकेंगे नीतीश
नीतीश ने कहा, ‘मैं विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा और अपना वक्त प्रचार में लगाऊंगा. मैं चुनावी प्रचार अभियान का नेतृत्व करूंगा.’ नीतीश को जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और एनसीपी गठनबंधन ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया हुआ है.
मोदी के नाम पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
बिहार चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और बीजेपी में सीधा मुकाबला होगा. जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन नीतीश के नाम का ऐलान मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर कर चुका है, लेकिन बीजेपी ने अपने सीएम उम्मीदवार का नाम अब तक घोषित नहीं किया है. बीजेपी ने तय किया है कि वो बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही चुनाव लड़ेगी.
राबड़ी भी नहीं लड़ेंगी चुनाव
पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. राबड़ी ने कहा, ‘मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी. मेरे दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव चुनाव लड़ेंगे.’ राबड़ी देवी के नाम बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड दर्ज है. वे 1997 से 2005 तक राज्य की मुख्यमंत्री रही थीं.
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed