विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे नीतीश कुमार

nitish kumarपटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार किसी भी सीट से नहीं लड़ेंगे। नीतीश ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। उन्होंने पूरा टाइम चुनावी कैंपेन में लगाने की बात कही। नीतीश को जनता दल यूनााइटेड (जेडीयू), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) कांग्रेस और एनसीपी ने सीएम कैंडिडेट घोषित किया है। नीतीश ने कहा कि मैं चुनाव को लीड कर रहा हूं। इस साल के आखिरी में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। नीतीश विधान परिषद से चुने जाते हैं।

प्रचार में पूरी ताकत झोकेंगे नीतीश
नीतीश ने कहा, ‘मैं विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा और अपना वक्त प्रचार में लगाऊंगा. मैं चुनावी प्रचार अभ‍ियान का नेतृत्व करूंगा.’ नीतीश को जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और एनसीपी गठनबंधन ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोष‍ित किया हुआ है.

मोदी के नाम पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
बिहार चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और बीजेपी में सीधा मुकाबला होगा. जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन नीतीश के नाम का ऐलान मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर कर चुका है, लेकिन बीजेपी ने अपने सीएम उम्मीदवार का नाम अब तक घोष‍ित नहीं किया है. बीजेपी ने तय किया है कि वो बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही चुनाव लड़ेगी.

राबड़ी भी नहीं लड़ेंगी चुनाव
पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. राबड़ी ने कहा, ‘मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी. मेरे दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव चुनाव लड़ेंगे.’ राबड़ी देवी के नाम बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड दर्ज है. वे 1997 से 2005 तक राज्य की मुख्यमंत्री रही थीं.

 






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com