बौराई गंडक, सड़क पर आया पानी, अब नाव बनी जीवन रेखा

diyara gopalganj 1गोपालगंज। दियारा क्षेत्र में गंडक नदी के कटाव के बीच जलस्तर पर हो रही वृद्धि के कारण सदर प्रखंड के कटघरवा व जगीरीटोला पंचायत के कई गांवों का सड़क सम्पर्क टूट गया है। सड़क पर पानी बहने के कारण इन गांवों के लोगों के लिए नाव जीवन रेखा बन गई है। गांव में जाने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
गंडक नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण गंडक नदी से सुरक्षा के लिए बनाए गए तटबंध के अंदर बसे सदर प्रखंड के कटघरवा व जगीरीटोला पंचायतों के महरा टोली, खाप मकसुदपुर, कटघरवा, रामपुर, मेहदीयाटार, रावत टोला, जगीरीटोला गांवों का सड़क सम्पर्क टूट चुका है। सड़क पर पानी का बहाव होने के कारण गांव के लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए नाव ही सहारा है। नदी का पानी बढ़Þने से परेशान ग्रामीणों का कहना है कि पहले जिला प्रशासन द्वारा राहत के नाम पर अनाज दिया जाता था। लेकिन इस बार कुछ भी राहत के नाम पर नही मिला। ऐसे में लोगों को अपना गुजर बसर करने में काफी परेशानी हो रही है।
निजी नाव के सहारे लोगों का सफर
कटघरवा व जगीरी टोला पंचायत के इन गांवों में जाने के लिय लोगों को प्राइवेट नाव के सहारे आना जाना पड़ता है। जिला प्रशासन द्वारा दियारा क्षेत्र में नाव का व्यवस्था तक नही किया गया है। ऐसे में गंडक नदी में निजी नाव चलाने वाले नाविक लोगों से मोटी रकम वसूल कर रहे हैं।
गंडक नदी के अंदर बसे हैं गांव
जिन गांवों का सड़क संपर्क नदी का जलस्तर बढ़Þने से भंग हुआ है, वे तमाम गांव गंडक नदी के निचले इलाके में हैं। नदी की तलहटी में बसे इन गांवों को जिला प्रशासन बाढ़ ग्रस्त इलाके की सूची में नहीं मानता। ऐसे में इस साल नदी का पानी बढ़Þने के बावजूद इन गांवों के लोगों को अबतक कोई भी सहायता नहीं उपलब्ध कराई गई है।






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com