नई एसपी नताशा ने आते ही किए 12 थाना प्रभारियों का ट्रांसफर
गोपालगंज। जिले में नवागत एसपी निताशा गुड़िया ने पुलिस महानिरीक्षक मुजफ्फरपुर के निर्देश के आलोक में बारह थानों में नए थानाध्यक्षों को तैनात किया है। कई थानाध्यक्ष का एक थाने से दूसरे थाने में स्थानान्तरण किया गया है। जबकि पांच थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी को थाने मे सहायक अवर निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पथरा में हुई छात्र की हत्या के बाद विवाद में रहे मांझा थानाध्यक्ष संतोष कुमार प्रथम को हथुआ थाना में पुअनि के पद पर तैनात किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि एक साथ बारह थानों में तैनात थानाध्यक्ष का तबादला किया गया है। अलावा इसके 28 अवर निरीक्षकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरण किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बरौली थानाध्यक्ष रहे मुन्ना कुमार को फुलवरिया का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार जादोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार को कटेया, बैकुंठपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार को विजईपुर, फुलवरिया थानाध्यक्ष अजय कुमार को सिधवलिया, सिधवलिया थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव को भोरे, नगर थाना के दरोगा विजय महतो को बैकुंठपुर, भोरे के थानाध्यक्ष गौतम कुमार को यादोपुर, कटेया थानाध्यक्ष महेन्द्र सिंह को गोपालपुर, मीरगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार द्वितीय को महम्मदपुर, चुनाव कोषांग में तैनात अक्षयलाल यादव को मीरगंज, विजईपुर थानाध्यक्ष रहे धर्मेन्द्र कुमार को बरौली, महम्मदपुर थानाध्यक्ष नौशाद आलम को श्रीपुर ओपी तथा बरौली थाने में तैनात संजय कुमार यादव को विश्वंभरपुर थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा मांझा थानाध्यक्ष रहे संतोष कुमार प्रथम को हथुआ थाना, गोपालपुर थानाध्यक्ष रहे राजदेव प्रसाद यादव को मीरगंज थाना, विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष रामअयोध्या पासवान को हथुआ थाना, श्रीपुर ओपी प्रभारी चन्द्रीका प्रसाद को नगर थाना, माधोपुर ओपी प्रभारी उदय कुमार सिंह को मीरगंज थाना में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। अलावा इसके पार पत्र कार्यालय में तैनात नवीन कुमार को हथुआ थाना, तकनीकी सेल में तैनात प्रभाकर पाठक को हथुआ थाना, हथुआ थाना में तैनात राजीव कुमार सिन्हा को चुनाव कोषांग, पुलिस केन्द्र में तैनात मुकेश कुमार को मीरगंज थाना, नगर थाना में तैनात शैलेन्द्र कुमार को भोरे थाना, नगर थाना में तैनात राकेश मोहन को मीरगंज थाना, मीरगंज में तैनात अनिरुद्ध प्रसाद को मांझा थाना, यादोपुर थाना में तैनात वकम लाल मांझी को भोरे थाना, बैकुंठपुर थाना में तैनात प्रभुनारायण सिंह तथा बरौली में तैनात रामभरोसा सिंह को पुलिस केन्द्र, फुलवरिया थाना में तैनात बालेश्वर सिंह को यादोपुर थाना तथा जनशिकायत कोषांग के प्रभारी रहे राजेन्द्र सिंह को पुलिस केन्द्र में तैनात किया गया है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed