दरौंदा में माले नेता की गोली मारकर हत्या
हत्या के विरोध में दरौंदा में सड़क जाम, पूर्व मुखिया समेत छह पर मामला दर्ज
राजेश राजू
सिवान दरौंदा. थाना क्षेत्र के हड़साटाली गांव में एक माले कार्यकर्ता को धान का बिछड़ा उखाड़ने के समय में अपराधियों ने अपहरण कर गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के विरोध में रविवार को सीवान-छपरा मुख्य मार्ग स्थित दरौंदा स्टेशन के समीप सैकड़ों माले कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने ष्शव को सड़क पर रखकर आवागमन को बाधित रखा तथा थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. काफी समझाने बुझाने के बाद 9.30 बजे लगा जाम 2.30 बजे समाप्त हुआ. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ निवासी हरेराम यादव अपने भाई लालबाबु यादव, रवीन्द्र यादव व कौषल्या देवी के साथ रविवार को धान का बिछड़ा उखाड़ रहे थे तभी दो चार पहिया गाड़ी पर हड़साटाली निवासी व पूर्व मुखिया सकलदेव यादव, हरेंद्र यादव, नागेन्द्र यादव, संतोष यादव, रमेश यादव व रामाकांत यादव हथियार से लैश होकर आये और हरेराम यादव को उठाकर ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी. जिससे पुलिस ने ष्शव को बरामद कर थाने ले आई. थाना प्रभारी के कार्यषैली को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट उठा और दरौंदा में सड़क जाम कर थाना प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अवकाश कुमार, एसडीओ अखिलेष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर नंदू ष्शर्मा, बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीओ अशोक कुमार चैधरी, भाजपा नेता विनय सिंह आदि ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया. जिसमें एसडीओ ने तत्काल परिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजन को 20 हजार रूपया और कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत 15 रूपया दिया गया. मृतक के भाई लालबाबु यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
माले कार्यकर्ताओं ने एसडीपीओ को सौंपा मांगपत्र
सिवान दरौंदा थाना क्षेत्र के हड़साटाली गांव में रविवार को हुए माले नेता हरेराम यादव के हत्या के विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपे गये मांगपत्र में कहा है कि हड़साटाली निवासी पूर्व मुखिया सकलदेव यादव के साथ 15-20 अपराधियों के द्वारा अगवा करके हत्या कर दिया गया. जिसको लेकर भाकपा माले रोड अवरोध कर विभिन्न मांगे रखी गयी. जिसमें दरौंदा थाना प्रभारी राधेष्याम रजक को तत्काल बर्खास्त करने, अपराधी सकलदेव यादव को अविलंब गिरफ्तार किया जाय, मृतक के परिवार को पांच लाख रूपया मुआवजा दिया जाय तथा मृतक के लड़के के उपर से लगे झूठे मुकदमे को वापस लिया जाय एवं उसको सरकारी नौकरी मुहैया कराया जाय आदि शामिल थे। मांगपत्र सौंपने वालों में आयशा के जिला संयोजक जयशंकर पडि़त, हसमुद्दीन अहमद, नैमुद्दीन अंसारी, उमेश बारी, हृदया यादव, जयकरण महतो, उपेन्द्र कुशवाहा, सुभान अंसारी, रवीन्द्र यादव, लालबाबु यादव, दिनेश यादव आदि ष्शामिल थे.
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed