जन शताब्दी से एक ही परिवार के छह कटे

katiharराजरत्न कमल. कटिहार। कटिहार रेल मंडल के कुमेदपुर हरीश चंद्र रेल खंड पर न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस से कटकर छह लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा फुलहारा नदी पर बने पुल पर हुआ है। शुक्रवार सुबह 8.30 बजे 8 लोग नदी पर बने पुल को पैदल पार कर रहे थे तभी ट्रेन आ गई, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। दो लोग नदी में कूदकर जान बचाने में सफल रहे। स्थानीय लोगों ने दोनों को नदी में कूदते देख लिया था, जिससे किसी तरह उनकी जान बचाई जा सकी। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार सभी एक रिश्तेदार के यहां से आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे में मारे गए लोगों के परिजन शव को अपने साथ ले गए हैं, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई है। कटिहार मंडल के वरीय वाणिज्य अधीक्षक पवन पासवान ने बताया कि यह हादसा पश्चिम बंगाल में हुआ है। घटनास्थल पर जीआरपी और आरपीएफ को भेजा गया है।
ज्ञात हो कि 19 अगस्त 2013 को बिहार के खगड़िया जिले के धमारा घाट रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर 37 लोगों मौत हो गई थी। इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए थे। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं थी। सभी स्टेशन के पास मंदिर में पूजा करने आए थे। सावन के आखिरी सोमवार की वजह से श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ थी। स्पीड में आ रही ट्रेन ने ट्रैक पर चल रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया था। इस जगह पर भी कोई सड़क पुल नहीं था। नदी को पार करने के लिए लोग रेलवे पुल के सहारे ही आते-जाते थे। इस घटना से नाराज लोगों ने एक ट्रेन ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com