गोपालगंज : इस बार आसान नहीं होगी किसी दल की राह

gopalganj subhash singh, omprakashi singh rajesh barnwal, raju gopalganj politice in bihar2.psdबिहार कथा-गोपालगंज। गोपालगंज विधानसभा से जीत सुनिश्चित करने से पूर्व कई लोग टिकट की टकटकी में है। सबसे ज्यादा घमासान भाजपा में मचा हुआ है। राजद-गठबंधन की ओर से गोपालगंज विधानसभा की सीट राजद के कोटे में है। लिहाजा इस सीट के लिए राजद की ओर से पूर्व बसपा विधायक रियाजुल हल की उम्मीदवारी तय मानी जार ही है। इसके साथ ही जिला पार्षद ओम प्रकाश सिंह मैदान में निर्दलीय ताल ठोकने के लिए अभी से धुआधार जनसभाएं कर रहे हैं। वहीं भाजपा के अंदरखाने में गोपालगंज विधानसभा को लेकर भीतरघात के संकेत मिल रहे हैं। पार्टी में कई ऐसे नेता हैं जो चाहते हैं कि वर्तमान वर्तमान विधायक सुभाष सिंह की टिकट कटे। वे उन पर निक्रियता का आरोप लगाते हैं, लेकिन वहीं सुभाष सिंह इन दावें को खारिज करते हुए कहते हैं कि कुछ लोग दुष्प्रचार में लगे हुए हैं, लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ने वाला है। कार्यकर्ता समर्पित हैं। वहीं भाजपा की ओर से टिकट की दौड़ में शामिल एक युवा उम्मीदवार राजेश वर्णवाल भी क्षेत्र में घुमघुम का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वहीं एक अन्य कार्यकर्ता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि रथयात्रा के दिन वर्तमान विधायक सुभाष सिंह ने एक राजेश वर्णवाल की आक्रामक जनसंपर्क से परेशान होकर दियारा क्षेत्रों में उनकी गाड़ी तोड़वाने  का संकेत दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी में बैठक में यह मुद्दा भी उठाया कि आखिर राजेश वर्णवाल को क्षेत्र में घूम-घूम कर स्वयं को विधानसभा प्रत्याशी बताकर अपना प्रचार करने की जिम्मेदारी किसने दी है? इस पर राजेश वर्णवाल का कहा है कि राजेश कहते हैं कि टिकट देना और नहीं देना पार्टी का काम है, लेकिन वे पार्टी का जनाधार मजबूत करने में जुटे हैं। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुप कुमार श्रीवास्तव भी टिकट के दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं। फेसबुक पर बकायता विधानसभा का संभावित प्रत्याशी बाताकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
हालांकि भाजपा के राज्य स्तर के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है कि इस चुनाव में किसी भी वर्तमान विधायक का टिकट कटने की संभावना नहीं है। लिहाजा, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि सुभाष सिंह के खिलाफ पार्टी में भीतरघात न हो। उधर राजद के प्रधान जिला महासचिव इम्तियाज अली भूट्टों कहते हैं कि भाजपा के वर्तमान विधायक के खिलाफ क्षेत्र में भारी जनाक्रोश है। भाजपा के लिग जनता को भ्रम में  डालने के लिए तरह तरह की अफवाह उड़ाते हैं। लेकिन इससे फर्क नहंी पड़ने वाला है। जनता आगामी चुनाव में विधायक से हिसाब-किताब मांगेगी।
समीकरण बिगाड़ेंगे ओमप्रकाश
काफी समय पहले से चुनाव की तैयारी में जुटे ओमप्रकाश सिंह गोपालगंज विधानसभा चुनाव में समीकरण बिगाड़ने की भूमिका में होंगे। राजद को इस बात की उम्मीद है कि ओमप्रकाश सिंह मैदान में होंगे तो भाजपा का ही वोट काटेंगे। वहीं ओमप्रकाश सिंह का मानना है कि दो बड़ी पार्टियों की लड़ाई में जनता उन्हें एक बेहतर विकल्प के रूप में चुनेगी।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com