आरएसएस के जिम्मे जीत की जिम्मेदारी!

RSSमनोज कुमार. नई दिल्ली: बिहार चुनाव में जीत की कहानी लिखने के लिए बीजेपी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. मुजफ्फपुर से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी नेतृत्व ने दिल्ली निवासी और चुनावी रणनीति बनाने के माहिर आरएसएस से जुड़े पवन शर्मा को उत्तर बिहार में जीत की जमीन तैयार करने की जिम्मेदारी दी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पवन शर्मा मुजफ्फपुर में रहकर तिरहुत और सारण की विधानसभा सीटों के लिए रणनीति बनाएंगे. सारण और मोतिहारी के स्थानीय बीजेपी विधान परिषद के सदस्य पवन शर्मा को मदद करेंगे. कहा जा रहा है कि बीजेपी ने बिहार जीतने की रणनीति के तहत राज्य को चार हिस्सों में बांटा है और अलग अलग इलाकों की जिम्मेदारी आरएसएस से जुड़े रणनीतिकारों को दी है. राज्य को तिरहुत, मिथिलांचल, भोजपुर और अंग प्रदेश के चार हिस्सों में बांटा गया है. चार में से एक हिस्से की जिम्मेदारी गुजरात के सांसद को दी है. पार्टी के नेता बता रहे हैं कि जिन लोगों को जीत की जिम्मेदारी दी गई है उनका पुराना रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. और सब के सब अमित शाह के काफी करीबी हैं.from abpnews






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com