आठ साल पहले कश्मीर गया था कमाने, अब पता चला पाकिस्तान के जेल में है गोपालगंज का राजू
राजू के परिजनों में बंधी उम्मीद की किरण
सिधवलिया/गोपालगंज। करीब आठ साल पूर्व काश्मीर से गायब हुए राजू का सुराग मिलने के बाद उसके परिवार के लोगों में उम्मीद की किरण जग गई है। राजू के पाक जेल में बंद होने की सूचना मिलने के बाद उसका पुत्र पिता की खोज में दिल्ली पहुंच गया है तथा विदेश मंत्रालय का एक सप्ताह से चक्कर लगाने को विवश है। बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का राजू कुमार साह आठ साल पूर्व मजदूरी करने के लिए कश्मीर गया था। काश्मीर में ही झेलम नदी में पैर फिसलने के बाद वह लापता हो गया। राजू के साथ गए उसके अन्य साथियों ने परिजनों को राजू के गायब होने की सूचना दे दी। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद राजू का दाह संस्कार कर दिया। इधर करीब एक माह पूर्व उसके परिजनों ने अखबार में पढ़ा कि राजू नामक युवक आठ साल से पाकिस्तान के एक जेल में बंद है। इस खबर में भारत के विभिन्न राज्यों के 22 भारतीयों के बारे में पाकिस्तान ने भारत सरकार से जानकारी मांगे जाने की बात प्रकाशित होने के बाद परिवार के लोगों को उम्मीद जगी कि राजू अब भी जिंदा है। परिवार के लोग अब राजू से जल्द मिलने की उम्मीद पाल कर बैठ गए हैं। खबर आने के साथ ही परिजन राजू को लेकर खासे चिंतित नजर आ रहे हैं। बावजूद इसके परिजन इस बात से पूरी तरह से संतुष्ट भी नहीं है कि पाक में बंद राजू उन्हीं के परिवार का है। लेकिन राजू के पिता लालजी प्रसाद तथा पत्नी राजकुमारी उसके पाक जेल में बंद होने का आरोप लगा रहे हैं। बहरहाल राजू का पुत्र संदीप अपने पिता के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए दिल्ली पहुंच गया है और विदेश मंत्रालय से लेकर अन्य सरकारी कार्यालयों में चक्कर लगा रहा है। हालांकि आधिकारिक तौर पर राजू के पाक जेल में बंद होने के बारे में अबतक पुष्टि नहीं हो सकी है।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed