हिंदुओं के लिए कांवड़ सजाते हैं मस्लिम

deogharभागलपुर। इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि किसी हिंदू के लिए कांवड़ कोई मुस्लिम सजाए। लेकिन, बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में सौहार्द की मिसाल कायम करते हुए हिंदुओं की कांवड़ यात्रा के लिए कांवड़ तैयार करने का काम मुस्लिम ही करते हैं। यहां सावन में हर साल करीब 10 लाख श्रद्धालु कांवड़ यात्रा करते हैं। यहां करीब ऐसे 24 लोग हैं, जो कांवड़ों को तैयार कर अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं।
बीते 35 सालों से इस काम में लगे मोहम्मद कलाम कहते हैं, ‘हम सावन के महीने के आने का काफी उत्सुकता से इंतजार करते हैं। इस दौरान हम कई तरह की कांवड़ तैयार करते हैं। जिसे हिंदू श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर ले जा सकते हैं।’ कांवड़ को लकड़ी से तैयार किया जाता है और उसे प्लास्टिक और अन्य चीजों से सजाया जाता है। इसके अलावा इसमें जल लाने के लिए दो पॉट भी लगाए जाते हैं। भागलपुर में कांवड़िए सुल्तानगंज स्थित गंगा घाट से जल लेकर 105 किलोमीटर दूर स्थित झारखंड के देवघर स्थित शिवलिंग मंदिर में चढ़ाने के लिए जाते हैं।
कलाम कहते हैं कि कांवड़ बनाकर वह सावन में कमाई कर लेते हैं, लेकिन पूरे साल वह जूते की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। कलाम के मुताबिक, ‘सावन के महीने में मैं अपनी दुकान बंद रखता हूं। हिंदुओं के लिए कांवड़ सजाकर मुझे बहुत खुशी होती है।’ कलाम कहते हैं कि इस काम से उन्हें काफी कमाई हो जाती है। कलाम कहते हैं कि उन्हें कांवड़ सजाकर काफी गर्व महसूस होता है। वह कहते हैं कि हिंदू श्रद्धालु भी हमारे द्वारा बनाई गई कांवड़ को क्वालिटी और अच्छी सजावट के चलते पसंद करते हैं।






Related News

  • लोकतंत्र ही नहीं मानवाधिकार की जननी भी है बिहार
  • भीम ने अपने पितरों की मोक्ष के लिए गया जी में किया था पिंडदान
  • कॉमिक्स का भी क्या दौर था
  • गजेन्द्र मोक्ष स्तोत्र
  • वह मरा नहीं, आईएएस बन गया!
  • बिहार की महिला किसानों ने छोटी सी बगिया से मिटाई पूरे गांव की भूख
  • कौन होते हैं धन्ना सेठ, क्या आप जानते हैं धन्ना सेठ की कहानी
  • यह करके देश में हो सकती है गौ क्रांति
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com