शराबबंदी का मुद्दा नहीं सुनने पर निर्दलीय एमएलए ज्योति रश्मि ने टेबल-कुर्सी पलटी!

indipendent_mla jyoti rashmiपटना। शराबबंदी का मुद्दा सदन में उठाए जाने की मांग को अस्वीकार कर दिए जाने से आवेश में आकर निर्दलीय विधायक ज्योति रश्मि के आज बिहार विधानसभा के बीचोंबीच आकर आज रिपोर्टर टेबिल एवं कुर्सी को उलट देने और माईक को तोडने का प्रयास करने पर अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने उन्हें मार्शल से बाहर करने का निर्देश देते हुए सदन की कार्रवाई से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया। बिहार विधानसभा में गुरुवार को भोजनावकाश के बाद शराबबंदी का मुद्दा सदन में उठाए जाने की मांग को अध्यक्ष द्वारा अस्वीकृत कर दिए जाने से आवेश में आकर रश्मि ने सदन के बीचोंबीच आकर रिपोर्टर टेबिल एवं कुर्सी को उलट दिया तथा हेडफोन को जमीन पर फेंक दिया तथा प्रथम पंक्ति में सदस्यों के बैठने के स्थान पर लगे माइक को तोडने का प्रयास किया, जिस पर चौधरी ने महिला मार्शल से उन्हें सदन से बाहर किए जाने का निर्देश दिया।
रश्मि को सदन से बाहर करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने उनके इस व्यवहार की निंदा करते हुए उसे संसदीय लोकतंत्र की परंपरा के विरूद्ध बताया तथा उन्हें सदन की कल तक की कार्यवाही तक के लिए उन्हें निलंबित करने और सदन की समितियों से सदस्यता से हटाने का प्रस्ताव लाये। अध्यक्ष ने श्रवण के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए रश्मि को सदन की कल तक की कार्यवाही तक के लिए निलंबित किए जाने तथा सदन की उन समितियों से हटाए जाने की घोषणा की, जिसमें वे सदस्य हैं। सदन की कार्यवाही से निलंबित किए जाने से बेपरवाह रश्मि ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने जिस मुद्दे को उठाया है सभी के हित खासतौर से महिलाओं के हित के लिए है। विधायक बनने के बाद से रश्मि शराब बंदी की मांग करती रही है और इससे पूर्व भी वह कई बार निलंबित की जा चुकी हैं।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com