बौराई गंडक, सड़क पर आया पानी, अब नाव बनी जीवन रेखा
गोपालगंज। दियारा क्षेत्र में गंडक नदी के कटाव के बीच जलस्तर पर हो रही वृद्धि के कारण सदर प्रखंड के कटघरवा व जगीरीटोला पंचायत के कई गांवों का सड़क सम्पर्क टूट गया है। सड़क पर पानी बहने के कारण इन गांवों के लोगों के लिए नाव जीवन रेखा बन गई है। गांव में जाने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
गंडक नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण गंडक नदी से सुरक्षा के लिए बनाए गए तटबंध के अंदर बसे सदर प्रखंड के कटघरवा व जगीरीटोला पंचायतों के महरा टोली, खाप मकसुदपुर, कटघरवा, रामपुर, मेहदीयाटार, रावत टोला, जगीरीटोला गांवों का सड़क सम्पर्क टूट चुका है। सड़क पर पानी का बहाव होने के कारण गांव के लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए नाव ही सहारा है। नदी का पानी बढ़Þने से परेशान ग्रामीणों का कहना है कि पहले जिला प्रशासन द्वारा राहत के नाम पर अनाज दिया जाता था। लेकिन इस बार कुछ भी राहत के नाम पर नही मिला। ऐसे में लोगों को अपना गुजर बसर करने में काफी परेशानी हो रही है।
निजी नाव के सहारे लोगों का सफर
कटघरवा व जगीरी टोला पंचायत के इन गांवों में जाने के लिय लोगों को प्राइवेट नाव के सहारे आना जाना पड़ता है। जिला प्रशासन द्वारा दियारा क्षेत्र में नाव का व्यवस्था तक नही किया गया है। ऐसे में गंडक नदी में निजी नाव चलाने वाले नाविक लोगों से मोटी रकम वसूल कर रहे हैं।
गंडक नदी के अंदर बसे हैं गांव
जिन गांवों का सड़क संपर्क नदी का जलस्तर बढ़Þने से भंग हुआ है, वे तमाम गांव गंडक नदी के निचले इलाके में हैं। नदी की तलहटी में बसे इन गांवों को जिला प्रशासन बाढ़ ग्रस्त इलाके की सूची में नहीं मानता। ऐसे में इस साल नदी का पानी बढ़Þने के बावजूद इन गांवों के लोगों को अबतक कोई भी सहायता नहीं उपलब्ध कराई गई है।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed