बिहार चुनाव में BJP का खेल बिगाड़ने में जुटे हैं शत्रुघ्न सिन्हा!

satrudhan singhaअमरेश सौरभ. पटना.
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा इन दिनों लगातार ऐसे-ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे लगता है कि कहीं वे अपनी ही पार्टी का खेल बिगाड़ने में तो नहीं जुटे हैं. अब ‘बिहारी बाबू’ ने कहा है कि वे रामविलास पासवान को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टीलाइन से अलग जाकर यह बयान दिया है. बीजेपी का मानना यही है कि वह एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए सीएम पद पर उसकी दावेदारी स्वाभाविक है. इतना ही नहीं, खुद रामविलास पासवान भी कई बार यह कह चुके हैं कि उनकी पार्टी से कोई भी सीएम पद की रेस में नहीं है. ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि कहीं शत्रुघ्न के बयान से एनडीए का अंदरूनी समीकरण बिगड़ तो नहीं जाएगा?
शत्रुघ्न सिन्हा ने यह तो माना कि रामविलास के सीएम बनने की राह में चुनौतियां है, लेकिन लगे हाथों उन्होंने यह भी कह डाला कि इस चुनौती को हम अवसर में बदल सकते हैं.
बीजेपी में कई योग्य उम्मीदवार’
हमेशा की तरह शत्रुघ्न यह कहना नहीं भूले कि उनकी पार्टी में भी योग्य उम्मीदवारों की कमी नहीं है. शत्रुघ्न ने कहा कि लोगों को यह जानने का हक है कि कौन मंत्री बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में कई भरोसेमंद उम्मीदवार हैं.
फिर सीएम नीतीश की तारीफ
बीजेपी सांसद ने एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे सम्मान देने के लिए नीतीश जी का आभारी हूं. वे बिहार के अभ‍िभावक हैं. मुझे उनके हमेशा ही स्नेह मिला है.’

बहरहाल, शत्रुघ्न सिन्हा की बातों से इतना तो संकेत मिल ही रहा है कि वे बीजेपी में अपने लिए जो भूमिका तलाश रहे हैं, पार्टी नेतृत्व उन्हें वह नहीं दे रहा है. यही वजह है कि वे बिहार चुनाव से पहले नीतीश से साथ पींगें बढ़ा रहे हैं. बीजेपी उन्हें इशारों में ‘समझा’ चुकी है, पर चुनाव से ठीक पहले पार्टी कोई ‘जोख‍िम’ भी मोल लेना नहीं चाहती है. from aajtak.indiataoday.in






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com