नीतीश सरकार के आयोग ने कहा, भागलपुर दंगे के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

Bhagalpur-Riotsपटना। भागलपुर दंगों की जांच कर रहे दल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 1989 का भागलपुर दंगा तत्कालीन कांग्रेस सरकार और पुलिस लापरवाही का नतीजा था। बिहार के रिटायर्ड जज एनएन सिंह की अध्यक्षता वाले जांच दल ने शुक्रवार को बिहार विधान सभा में एक हजार पेज की रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में कहा गया है कि उस समय सत्ता में सत्एंद्र नारायण सिन्हा द्वारा संचालित कांग्रेस सरकार ने परित्यक्त की तरह खुद को पेश किया। साथ ही रिपोर्ट में पुलिस पर भी आरोप लगाया है। भागलपुर में 24 अक्टूबर 1989 में राम मंदिर बनाने के लिए पत्थर इकट्ठा कर रहे एक जुलूस पर बम फेंका गया था जिसमें 11 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। इस घटना के बाद उत्तर पूर्वी बिहार के भागलपुर में दंगों की आग फैल गई जो लगभग एक महीने तक चली, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे। 1995 में पेश की गई जांच रिपोर्ट में कहा गया था कि मुस्लिम स्कूल की तरफ से किसने बम फेंका इसमें संदेह है, या तो वह मुस्लिम हो सकते हैं या फिर हिंदू भी। रिपोर्ट में पूरी तरह से साफ नहीं था कि किस समुदाय के आपराधिक तत्वों ने यह हरकत की थी। चुनाव जीतकर आए नीतीश कुमार ने अपने चुनावी वादे को निभाते हुए 2005 में दोबारा एक जांच कमिशन का गठन किया।






Related News

  • 94 बोतल शराब के साथ आँटो को किया जप्त चालक और माफिया भागने में सफल रहा
  • सिवान : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रखंड स्तर पे सभी अधिकारियों के साथ से
  • भागलपुर : नवगछिया स्टेशन रोड होगा अतिक्रमण मुक्त, सब्जी मंडी को निर्धारित जगह पर किया जाएगा शिप्ट
  • अपने नुकसान के बाद भी भाजपा सहयोगी दोस्तों का नुकसान नहीं करती : जनक राम
  • सिवान : अधिवक्ता की मृतयु से संघ मर्माहत
  • सीवान : 12वीं में छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
  • बिहार कथा
  • BiharKatha.Com
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com