दिल्ली में भी नीतीश वापस जाओ के लगे नारे

nitish kumarनई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आज यहां बिहार फाउंडेशन के दिल्ली चैप्टर कार्यक्रम में युवाओं के एक समूह ने नारेबाजी की लेकिन जदयू नेता इससे विचलित नहीं हुए और इसे प्रचार हथकंडा करार दिया। कुमार जैसे ही बोलने के लिए उठे, 10 से अधिक युवाओं ने बिहार में कानून एवं व्यवस्था की कथित खराब स्थिति को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी और तख्यितयां लहरायीं। कुमार ने कहा कि वे एक सोची समझी योजना के तहत आये थे और सवाल किया कि उनके लिए क्या यह ‘‘राजनीति’’ करने का सही मौका था। यह घटना यहां स्थित श्रीराम सेंटर आडिटोरियम में हुई जहां बिहार फाउंडेशन के दिल्ली चैप्टर ने प्रवासी बिहारी सम्मान पुरस्कार 2014 का आयोजन किया था। इसका आयोजन दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वालों उन लोगों को सम्मानित करने के लिए किया गया था nitish programeजिन्होंने उल्लेखनीय योगदान किया है। युवाओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की और ‘‘नीतीश वापस जाओ’’ की तख्तियां लहरायीं। कुछ लोगों ने हाल में खगड़िया जिले के परबत्ता में महिलाओं के कथित शारीरिक उत्पीड़न और बलात्कार के खिलाफ नारेबाजी की। यद्यपि कार्यक्रम के आयोजकों ने मामूली धक्कामुक्की के बाद युवाओं को तत्काल वहां से बाहर कर दिया। बाद में पुलिस आयी और उन्हें ले गई। कुमार ने इस हंगामे के पीछे राजनीतिक उद्देश्य होने की बात कहते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी युवक प्रचार हासिल करने के लिए एक पूर्वनियोजित तरीके से कार्यक्रम को बाधित करने के लिए आये थे। उन्होंने फाउंडेशन कार्यक्रम के पीछे कोई ‘‘राजनीतिक’’ उद्देश्य होने की बात को खारिज करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले प्रवासी लोगों को जोड़ना और उन्हें उनकी जड़ों तक ले जाना है।

‘‘कुछ बीमारी होती है जो दूर नहीं होती। इसे समाप्त होने में समय लगेगा। यह मौका क्या राजनीति करने का है? बिहार में राजनीति करने का समय आ गया है। हम वहां पर लड़ेंगे। जो भी सरकार में आये, क्या वह उन प्रवासी बिहारी लोगों का सम्मान नहीं करेगा जो अच्छा काम कर रहे हैं?’’ -नीतीश कुमार






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com