कुंवारे प्रेमी से कराई गई विवाहिता की शादी

marriage_नीमाचांदपुरा (बेगूसराय)।
सदर प्रखंड की खम्हार पंचायत अंतर्गत ग्राम कचहरी खम्हार में गुरुवार को सरपंच, न्यायमित्र व पंचों की मौजूदगी में एक विवाहिता की शादी उसके कुंवारे प्रेमी से कराई गई। मौके पर दोनों पक्ष से कई लोग मौजूद थे। सरपंच शशिभूषण सिंह ने बताया कि नयागांव थाना क्षेत्र के सफापुर निवासी शैलेन्द्र दास का पुत्र राजेश कुमार बुधवार की रात खम्हार निवासी संतोष दास की पत्नी से मिलने आया। घर वालों ने जब उससे राजेश कुमार के बारे में पूछा तो उसने उसे अपना ममेरा भाई बताया। घरवालों को बहू की बातों पर शक हुआ।
बाद में उन दोनों की असामान्य गतिविधियां देख परिजनों ने दोनों को पकड़कर ग्राम कचहरी के हवाले कर दिया। ग्राम कचहरी में दोनो पक्षों को बुलाकर पंचायती हुई। सरपंच, न्यायमित्र प्रकाश विभा अखौरी व पंचों ने दोनों पक्षों व प्रेमी व प्रेमिका का लिखित बयान लिया। उसके बाद ग्राम कचहरी ने उन दोनों की शादी कराने का फैसला सुनाया।
ग्राम कचहरी में ही प्रेमी ने प्रेमिका के गले में वरमाला पहनाया। मांग में सिंदूर भरा व जिंदगीभर साथ-साथ जीने का कसम लिया। ग्राम कचहरी के सदस्यों के साथ ही लड़की की सास व अन्य परिजनों ने वर-वधू को विदा किया। सरपंच ने बताया कि लड़की की शादी डेढ़ साल पहले संतोष दास से हुई थी। संतोष परदेस में रहकर मजदूरी करता है। वहीं, 15-20 दिन पहले उक्त विवाहिता से राजेश का संपर्क एक रिश्तेदार के यहां हुई और उसके बाद उन दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com