अफसरों के तबादले पर बिहार की राजनीति गर्म

nitish-kumarमनोज कुमार. नई दिल्ली: बिहार में बड़े पैमाने पर हुए आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले का मामला राजनीतिक रंग लेने लगा है. बीजेपी और एलजेपी  चुनाव आयोग से शिकायत करने वाली है .31 जुलाई को वोटर लिस्ट का काम खत्म होने के ठीक बाद नीतीश सरकार ने 36 आईएएस और 41 आईपीएएस अफसरों का तबादला कर दिया था . इनमें 27 जिलों के डीएम भी बदले गये थे . खबर है कि बिहार सरकार दूसरे चरण में अब डीएसपी और एसडीओ स्तर के सैकड़ों अफसरों के तबादले की तैयारी कर रही है .एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान ने तो गृह मंत्री से मांग की है कि बिहार में राष्ट्रपति शासन के तहत चुनाव कराए जाएं . पासवान का आरोप है कि चुनावी फायदे के लिए अफसरों के तबादले किये गये हैं .बीजेपी नेता सुशील मोदी भी तबादले के बाद अफसरों को चेता चुके हैं कि चुनाव में ठीक से काम नहीं करने पर अंजाम भुगतना होगा .तबादलों के खिलाफ लोगों का भी गुस्सा दिख रहा है . रोहतास के एसपी और सिंघम के नाम से चर्चित शिवदीप लांडे को वहां से हटाकर पटना में एसटीएफ का एसपी बनाया गया है . लांडे के समर्थन में रोहतास के लोग तीन दिनों से आंदोलन कर रहे हैं . शिवदीप लांडे ने रोहतास में एसपी रहते हुए खनन माफिया पर शिकंजा कसा था.from abp news






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com