25 जुलाई की रैली में पैकेज की घोषणा करेंगे पीएम : सुशील मोदी

SUSHIL_KUMAR_MODI bjp biharपटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरें्रद मोदी आगामी 25 जुलाई को अपनी मुजफ्फरपुर यात्रा के दौरान बिहार पैकेज की घोषणा के साथ बिहार के विकास के लिए एजेंडा तय करेंगे। पटना स्थित अपने आवास पर आज आयोजित जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुशील ने उपरोक्त जानकारी दी। उन्होंने मुजफ्फरपुर में एक जनसभा के दौरान इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव हेतु भाजपा के प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किए जाने वाले बिहार पैकेज के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार किया। उन्होंने लोगोंं से प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए उसमें भारी संख्या में शिरकत करने की अपील की।
बिहार विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री के चेहरे पर लडेÞ जाने की संभावनाओं के बीच सुशील ने कहा, पार्टी की प्रदेश इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व से उनकी (प्रधानमंत्री) बिहार में तीन और रैलियां आयोजित करवाने का आग्रह किया है।
नीतीश द्वारा प्रधानमंत्री के 15-15 महीने के अंतराल के बाद बिहार दौरे पर किए जा रहे कटाक्ष के बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह अपने दशकीय शासनकाल के दौरान एकबार भी बिहार नहीं आए। हमें खुशी है कि नरें्रद मोदी केन्द्र में भाजपा नीत सरकार बनने के 15-16 महीने बाद ही बिहार आ रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री ने वर्ष 2008 में कोसी बाढ के समय प्रदेश का हवाई सर्वेक्षण किया था और हवाई अड्डे से दिल्ली लौट गए गए थे। उन्होंने कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री पर अपना वादा नहीं पूरा करने और बिहार का लगातार दौरा नहीं किए जाने का आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें कांग्रेस और राजद से यह प्रश्न पूछना चाहिए कि केंद्र की पिछली संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान क्या प्रधानमंत्री एकबार भी बिहार आए।    सुशील ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंगा नदी पर बन रहे दीघा-सोनपुर सडक सह रेल पुल के निर्माण में अड़चन डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी 25 जुलाई की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री उक्त परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com