सेक्शन इंजीनियर की बीवी पर मंडल इंजीनियर की गंदी नियत
मंडल अभियंता कहते है- आवास पर मिलो, नहीं तो पति को कर देंगे तबाह,बेटी पर भी बुरी नजर
मुजफ्फरपुर. सोनपुर के मंडल अभियंता बीके गुप्ता पिछले सात सालों से अपने अधीनस्थ मुजफ्फरपुर में पदस्थापित सीनियर सेक्शन अभियंता की पत्नी पर बुरी निगाह गड़ाए हुए है। बार बार अपने आवास पर बुलाने के लिए स्वयं एवं कई लोगो से दबाव बनाया और जब मना किया तो प्रताड़ित कर रहे है। प्रताड़ना के कारण सीनियर सेक्शन इंजीनियर हार्ट की गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गए है। इंजीनियर की पत्नी ने मंगलवार को डीआरएम सोनपुर, महिला आयोग दिल्ली, पीएम समेत कई लोगों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।वही पीड़ित महिला ने काजीमोहम्मदपुर थाना में बीके गुप्ता पर यौन शोषण के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाए हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है। पीड़ित परिवार काफी दहशत में है।
पीड़िता ने पत्रकारों को बताया की सात साल पूर्व जब उनके पति शाहपुर पटोरी में पदस्थापित थे उसी दौरान
B.K.Gupta
बीके गुप्ता पूर्वांचल एक्सप्रेस से कोलकाता जा रहे थे। पति को फोन कर कहा की अपनी पत्नी को लेकर स्टेशन पर आओ, मेरी पत्नी मिलना चाहती है। मै गई और गुप्ता जी की पत्नी से मिली। उसी दिन से उनकी बुरी निगाह मुझ पर पड़ गई। वे फोन कर मुझे अपने घर पर बुलाने लगे। कई ठेकेदारों से भी घर पर बुलाने के लिए कहलवाया। मेरे पति से भी सैकड़ों बार कहा की पत्नी को भेजो वरना तुम्हे तबाह कर देंगे। मै जब नहीं मिली तो मेरे इंजीनियर पति को गली गलौज व धमकी देने लगे। एक बार निलंबित करवा दिए। वही आॅफिस में बुलाकर जान से मारने की भी धमकी दी। धमकी और प्रताड़ना के कारण पति को हार्ट की बीमारी हो गई। जनवरी से मई के बीच महीनो तक अस्पताल में भर्ती रहे। पीड़िता ने बताया की 10 दिन पहले फिर से उनका ट्रांसफर सोनपुर कर दिया गया। जबकि वे बहुत बीमार है। पीड़िता ने बताया की बीके गुप्ता अय्याश अधिकारी है । वे अपने कनीय कर्मचारियों के बीबी और बेटी को निशाना बनाते है। पीड़ित महिला लोक लज्जा के कारण शिकायत नहीं करती है। मै भी लज्जा शर्म के मारे गुप्ता के प्रताड़ना का शिकार होती रही। परन्तु जब हद पार हो ग मंडल अभियंता कहते है- आवास पर मिलो, नहीं तो पति को कर देंगे तबाह,बेटी पर भी बुरी नजर
from dainikbhaskar.com
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed