शहाबुद्दीन ने कहा, मुझे समझ में नहीं आता कि मेरी गलती क्या है?
सीवान। सीवान में चार बजे एमएलसी चुनाव में भाजपा की जीत होते ही शहाबुद्दीन ने फेसबुक पर अपनी मन की बात कह डाली। वे कार्यकर्ताओं से ज्यादा अपने लोगों से दु:खी नजर आए। चार बजकर दस मिनट पर जेल में बंद मो. शहाबुद्दीन ने फेसबुक पर कहा – गुड ऑफ्टर नून फ्रेंडस आज मैं दुनिया का सबसे दुखी व बदनसीब महसूस करता हूं। बहुत सारी मुश्किल व मुसीबतें हमारे साथ आईं पर मैं अपने आपको इस तरह कमजोर कभी भी महसूस नहीं किया क्योंकि उम्मीद रहती थी कि हमारे लोग हमारे साथ हैं। न जाने क्यों लगता है कि मैं तन्हा होता जा रहा हूं। मुझे समझ में नहीं आता कि मेरी गलती क्या है? जिन्दगी में चाहे जो कुछ किया पर बेइमानी व रिश्वतखोरी नहीं की।
साथियों से कभी झूठ नहीं बोला फिर भी नफरत कम नहीं होने का नाम नहीं ले रहा है। जिन लोगों के भरोसे मैं अपने आपको हर परिस्थिति में लड़ने के लिए तैयार रखता हूं। अब लगता है वही लोग साथ नहीं है। इस हालत में क्या करुं मुझे समझ में नहीं आता। शहाबुद्दीन के लिखने के बाद उनके समर्थक कमेंटस करना शुरू कर दिए हैं।from liveinddustan.com
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed