शर्टगन की नसीहत : जीत पर ज्यादा न इतराए बीजेपी
नई दिल्ली। बिहार में विधान परिषद चुनाव के नतीजे देखकर जहां भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान से लेकर आम कार्यकर्ता तक खुश है और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उत्साही है, वहीं इसी राज्य से ताल्लुकात रखने वाले सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पर तीखा बोलकर आलाकमान के प्रति एक बार फिर से अप्रत्यक्ष रूप से नाराजगी जता दी। जीत के बार जब उनसे आज एक पत्रकार ने पूछा कि आपको कैसा लग रहा है सत्ता के सेमीफाइनल में अच्छी जीत पाकर। शत्रु जी ने फौरन कहा, हमें ज्यादा इस जीत पर इतराना नहीं चाहिए। सही मायने में यह किसी की जीत नहीं है। असली चुनाव तो विधानसभा का चुनाव होगा। जहां सीधे जनता वोट डालती है। उनसे जब बिहार में भारतीय जनता पार्टी या राजग का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा तो उन्होंने कहा कि हमारे पास उपेन्द्र कुशवाहा, रामविलास पासवान, सुशील मोदी जैसे नेता हैं। फिर आलाकमान और शीर्ष नेतृत्व मिलकर कोई फैसला लेगी। फिलहाल मैं किसी रेस में नहीं हूं।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed