व्यापमं: बिहार कैडर के आईपीएस करेंगे सीबीआई जांच का नेतृत्व
भोपाल। व्यापमं मामले में बिहार कैडर के 1986 बैच के एक आईपीएस अधिकारी मामले की जांच का नेतृत्व करेंगे। नई दिल्ली में स्थित सीबीआई मुख्यालय में शनिवार को व्यापम की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया। बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी के अलावा, इस एसआईटी दल में सीबीआई के भोपाल जोन के सभी 4 एंट्री करप्शन ब्रांचों से लिए गए इंस्पेक्टर और डीएसपी को शामिल किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि हर एक ब्रांच से लगभग 3 से 4 अधिकारी एसआईटी के इस विशेष दल का हिस्सा होंगे। उधर, सुप्रीम कोर्ट द्वारा व्यापम मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिए जाने के बाद ग्वालियर की विशेष अदालतों में चल रही इस मामले से जुड़े केसों की सुनवाई फिलहाल बंद हो गई है।
गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई से दो हफ्तों में जवाब मांगा था और उसका रूख बताने को कहा था। इस पर सीबीआई के वकील ने कहा कि जांच एजेंसी को इसमें कोई आपत्ति नहीं है। इसके साथ ही सारे मामले सीबीआई के हवाले कर दिए गए। यह आदेश संजय शुक्ला की याचिका पर दिया गया। वहीं व्यापमं मामले में अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है।
Related News
DM को बुलाकर बोले सीएम नीतीश, छात्रा को 3 साल बाद भी क्यों नहीं मिली छात्रवृत्ति ?
पटना: जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सोमवार को कुल 54 मामले पहुंचे। इनमेंRead More
जिला उपभोक्ता आयोग में भारतीय जीवन बीमा निगम पर किया जुर्माना
सिवान शिकायतकर्ता शिवजी प्रसाद हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं। इन्होंने जीवन बीमा निगम काRead More
Comments are Closed