वामदलों के बंद का बिहार में मिलाजुला असर, रेल एवं सड़क यातायात बाधित
पटना.वामदलों के संयुक्त आह्वान पर देशव्यापी भ्रष्टाचार विरोधी दिवस का बिहार में मिला-जुला असर देखा जा रहा है। बंद समर्थकों ने राज्य के विभिन्न जिलों में रेल एवं सड़क यातायात को बाधित कर रखा है। राजधानी पटना समेत राज्य के विभिन्न जिलों में बंद समर्थकों ने कई स्थानों पर रेल एवं सड़क यातायात को बाधित कर रखा है, इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्तीपुर में बंद समर्थकों ने रेल ट्रैक जाम कर दिया है, इससे समस्तीपुर- दरभंगा और समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर कई रेलगाड़ियां जहां-तहां खड़ी हैं। वाम दलों के कार्यकर्ता ने जाम लगाकर जिले के विभिन्न स्थानों पर सड़क यातायात को भी बाधित कर रखा है। वहीं दरभंगा में वाम दलों के स्थानीय नेताओं ने लहेरियासराय स्टेशन पर ट्रेनों को रोक दिया है।
वाम दलों के प्रभाव वाले इलाकों खासकर भोजपुर, अरवल, जहानाबाद में बंद का खासा असर दिख रहा है। भोजपुर में बंद समर्थकों ने संदेश-सहार मुख्य मार्ग को किया जाम कर दिया है। इससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं। इसके अलावा भोजपुर से लगे बक्सर में भी व्यस्ततम ज्योति चौक पर समर्थकों ने जाम लगा रखा है। वहीं जहानाबाद और अरवल में भी बंद का असर दिख रहा है। वाम कार्यकर्ताओं ने अरवल में राष्ट्रीय उच्च पथ -98 और 11 को जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया है।
Related News
25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More
जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed