मीरगंज से बिहार-यूपी समेत कई राज्यों में भेजे जाते थे नकली स्टांप
गोपालगंज : मीरगंज में नकली स्टांप छपाई के ठिकानों पर छापेमारी के बाद कई और अहम खुलासे पुलिस ने किये हैं. छापेमारी के दौरान बरामद नकली स्टांप 16 लाख तक पहुंच चुके हैं. गिरफ्तार दोनों युवकों ने पुलिस के समक्ष चौकानेवाला खुलासा किया है. मीरगंज में बने जाली स्टांप का कारोबार बिहार-यूपी समेत कई राज्यों में चलता था. जाली स्टांप के कारोबार का मुख्य सरगना पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. उधर, मीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज सीवान जिले के महादेवा ओपी के चिकया निवासी कमरु ल रजा का पुत्र समीप उर्फ लालू उर्फनवाब रजा तथा मीरगंज थाने के हरखौली गांव निवासी रामेश्वर चौधरी का पुत्र परमेंद्र चौधरी को जेल भेज दिया.
ध्यान रहे कि सोमवार की देर शाम हथुआ डीएसपी कमलाकांत को जाली नन जुडिशियल स्टांप बेचे जाने की सूचना मुखबिरों से मिली. इस सूचना के बाद पुलिस ने मीरगंज नगर के मछली हट्टी मोहल्ले में छापेमारी की थी. एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद के नेतृत्व में मीरगंज पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक प्रिंटर, कंप्यूटर, लैपटॉप व एक लूट की बाइक को बरामद किया था.
बरामद बाइक लूट की निकली : पुलिस की छापेमारी में बरामद अपाची बाइक लूट की निकली. पुलिस ने जांच के बाद इसका खुलासा किया है. जाली स्टांप के कारोबारियों के पास से मिली बाइक हथुआ थाना क्षेत्र से लूटी गयी थी. एसडीपीओ ने बताया कि पिछले साल अक्तूबर में बाइक लूटी गयी थी.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
छापेमारी में बरामद किये गये स्टांप 16 लाख तक के पहुंच गये हैं. इसके साथ ही मकान से जब्त की गयी बाइक लूट की निकली है. गिरफ्तार दोनों कारोबारियों को जेल भेज दिया गया है. कारोबारी में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.- कमलाकांत प्रसाद, एसडीपीओ
from Prabhat Khabar|
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed