मंडल से बड़ी होगी जनगणना की लड़ाई

laloo yadavपटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि जातीय जनगणना की रिपोर्ट प्रकाशित करने की लड़ाई मंडल की लड़ाई से भी बड़ी होगी। यह मंडल से भी बड़ा लंका कांड होगा। मैं लंबी पूंछ बढ़ाकर कल से सड़क पर उतरूंगा। प्रसाद रविवार को पार्टी कार्यालय परिसर में विधि प्रकोष्ठ के राज्यस्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी को चौकन्ना रहने की जरूरत है। देश खतरे में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने वालों को देश माफ नहीं करेगा। देश टूट के कगार पर है। तानाशाही नेतृत्व सामने है। केंद्र सरकार के मंत्रियों पर आरएसएस नजर रख रहा है। हर मंत्री के घर पर संघ का आदमी बैठा है। हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जाती है, कौन घर में आया व किस ड्रेस में है। रामविलास पासवान का हाल ताड़ से गिरे खजूर पर अटके वाली हो गई है। उनमें सीएम बनने के सारे गुण हैं, भाजपा उन्हें या उपेंद्र या शाहनवाज को नेता घोषित करे।
मेरी ताकत को कोई दबा नहीं सकता: प्रसाद ने कहा कि मुझे घोटालेबाज कहा गया। व्यापम इतना बड़ा घोटाला है कि उसकी जांच के दायरे में आने वाले सभी का मर्डर हो रहा है। 47 लोग मारे जा चुके हैं। मेरी जगह कोई दूसरा होता तो उसका हार्ट फेल कर गया होता। मेरी ताकत को कोई दबा नहीं सकता है। मैं दूसरे पर कृपा नहीं कर रहा हूं। सांप्रदायिकता से मुकाबले के लिए सब किया है। आज राजनीति की शुरुआत करने वाला हर व्यक्ति सबसे पहले लालू का नाम लेता है। जेल जाने वाला मुझ पर साजिश का आरोप लगाता है। अपराधी लोग अपराध मुक्त बिहार की बात कर रहे हैं।
किस्मत राजनीति में ले आई : प्रसाद ने कहा कि दारोगा की लिखित परीक्षा में बैठा था, परीक्षा भी बहुत अच्छी गई थी। लेकिन फार्म में जाति के कॉलम में यादव (अहीर) लिख दिया तो परीक्षा से छांट दिया गया। फिर छोटी नौकरी ढूंढने लगा तो लोगों ने कहा वकालत पढ़ो, कम से कम चिनिया बादाम तो फोड़ने को मिलेगा। वकालत पढ़ी, लेकिन किस्मत राजनीति की ओर ले आयी। मंडल आंदोलन का बड़ा इतिहास है। इस पर कभी किताब लिखूंगा। उन्होंने लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी अधिवक्ताओं से एकजुट होने व लड़कर अपने अधिकार प्राप्त करने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद ने की। सम्मेलन को पूर्व विधान पार्षद वीरेंद्र सिंह व विभिन्न जिलों के विधि प्रकोष्ठ अध्यक्षों ने भी संबोधित किया।from livehindustan.com






Related News

  • क्या बिना शारीरिक दण्ड के शिक्षा संभव नहीं भारत में!
  • मधु जी को जैसा देखा जाना
  • भाजपा में क्यों नहीं है इकोसिस्टम!
  • क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
  • चैत्र शुक्ल नवरात्रि के बारे में जानिए ये बातें
  • ऊधो मोहि ब्रज बिसरत नाही
  • कन्यादान को लेकर बहुत संवेदनशील समाज औऱ साधु !
  • स्वरा भास्कर की शादी के बहाने समझे समाज की मानसिकता
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com