बसपा ने जारी की 49 उम्मीदवारों की पहली सूची

bsp-biharपटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले प्रत्याशियों की सूची जारी करने में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बाजी मार ली है। रविवार को बसपा ने कुल 49 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। उम्मीदवारों में 11 मुस्लिम बिरादरी से हैं। इसके अतिरिक्त पार्टी ने उम्मीदवारी में पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित व सवर्ण बिरादरी को भी समायोजित करने की भरसक कोशिश की है। नामों की घोषणा करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने बताया कि प्रत्याशियों की यह सूची पार्टी के सभी जिम्मेदार लोगों, विधानसभा व जिला समिति की अनुशंसा तथा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देर्शों के अनुरूप है।
विधानसभावार बसपा के उम्मीदवार
भरत बिंद-भभुआ, मंजू सिंह-नवीनगर, दिनेश्वर यादव-सासाराम, प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह-रामगढ़, सुरेश यादव-राघोपुर, पूनम राय-अमनौर, डॉ. सुनीता कुमारी सिंह-हाजीपुर, अजीत कुमार सिंह-बांका, सत्यनारायण राम-वनमनखी।
अजीत कुमार कुशवाहा-कसबा, राम पदारथ यादव-मटिहानी, त्रिभुवन रविदास-फुलवारी (सुरक्षित), सुरेश मुखिया-कल्याणपुर, सरोज राजभर-बक्सर, राजकुमार राम-मसौढ़ी, राजपति देवी-मनेर, पृथ्वीराज हेंब्रम-चकाई, अशोक महतो-पूर्णिया, विद्यानंद मंडल-कदवा, शैलेश कुशवाहा-नौतन, आनंद कुमार महतो-मुजफ्फरपुर, फूलदेव सहनी-पारू।
नजमुलदोहा-वरुराज, डॉ. संतोष कुशवाहा-मधुबन, शमीम अहमद-करगहर, हीरालाल-हिसुआ, राजरतन यादव-नवादा, रामकृपाल पासवान-पातेपुर, मो. अलाउद्दीन-रफीगंज, राजेश त्यागी-मांझी, कौशल सिंह-औरंगाबाद, डॉ. रामराज भारती-मोहनियां, शिवकुमार सिंह-बेलहर, रामसागर हाजरा-महनार, अलख निरंजन पाल-पाली, शबाना परवीन-परिहार, परवल आलम-रघुनाथपुर।
राजेंद्र सिंह-नोखा, रविंद्र राम-चेनारी (आरक्षित), जयसिंह प्रसाद-गोपालगंज, इम्तियाज अहमद-हथुआ, अल्ताफ अहमद-वाल्मिकीनगर, मो. कामरान अजीज-बगहा, नेयाज अहमद-बरौली, सीताराम गुप्ता-मोतिहारी, मो. जमां खां-चैनपुर, लालजी राम-बक्सर तथा डॉ. नौशाद आलम-नरकटियागंज।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com