नक्सलियों की कू्र अदालत : घर से बुलाया और मुखबिरी के आरोप में गोलियों से भूना

लखीसराय. बिहार में सक्रिय माओवादी संगठन खौफ फैलाने के लिए क्रूरता की हद पार करने में कोई कसर नहीं छोड़ naxal-murder-villagers lakhisaray biharरहे हैं। गुरुवार को माओवादियों ने पुलिस का मुखबिर होने के आरोप में दो ग्रामीणों को जनअदालत में सजा-ए-मौत दी। माओवादियों ने सरेआम उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया।बिहार के लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के दुग्धम गांव में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर दो लोगों को पुलिस का मुखबिर बता मार दिया। एक स्कूल कैम्पस में लगी जन अदालत में दोनों को सरेआम गोली मारी गई। नक्सली दोनों लोगों को घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद दुग्धम गांव स्थित स्कूल परिसर में जन अदालत लगाई। वहां जंगली क्षेत्र के गांव जमुनियां कोड़ासी निवासी कारू कोड़ा के पुत्र भकुरी कोड़ा दुग्धम कोड़ासी निवासी चैतू कोड़ा के पुत्र लक्ष्मण कोड़ा को नक्सलियों ने गोली मार दी।
एएसपी आॅपरेशन रजनीश कुमार के साथ पीरी बाजार थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, कजरा थाना प्रभारी रंजीत कुमार, चानन थाना प्रभारी के डी प्रसाद ने एसटीएफ के सहयोग से जंगल में नक्सलियों की धरपकड़ के लिए कांबिंग आॅपरेशन चलाया। एएसपी रजनीश कुमार ने बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित पीरी बाजार थाना क्षेत्र के दुग्धम गांव में यह घटना अनजाम दी गई है। नक्सलियों की खोजबीन की जा रही है।from dainikbhaskar.com






Related News

  • 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा !
  • जंगल व पहाड़ के ठिकाने से बिहार की राजनीति व हथियार के काले धंधे में पांव पसारने की कोशिश
  • बिहार में पोर्न इंडस्ट्री ने पसारे पांव!
  • Vuln!! Path it now!!
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोपालगंज कनेक्शन ?
  • रिश्तों के खून से लिखी जा रही बर्बादी की कहानी
  • काजू फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था नकली शराब का धंधा
  • बिहार में बेटा और पत्नी के साथ मिल कर छापता था नकली नोट
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com