गोपालगंज में फूंक दी दस दलित परिवारों की झोपड़ी
विजयीपुर-गोपालगंज। विजईपुर थाना क्षेत्र के भोजौली खुर्द गांव में दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद अनुसूचित जाति परिवार के दस लोगों की झोंपड़ी में आग लगा दी गई। इस घटना में झापड़ी में रखी गई हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना को लेकर थाने में दो-दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दर्ज प्राथमिकी में भोजौली गांव के पार्वती देवी ने आरोप लगाया है कि करीब 40-50 की संख्या में कुछ दबंग लोग उनकी जमीन पर हथियार लिए पहुंच गए तथा उनके साथ गाली-गलौज शुरु कर दी। इसका विरोध करने पर हमलावरों ने उनके अलावा राधिका देवी, हीरामती देवी, संदीप राम, सोमारी देवी, प्रभावती देवी तथा सरोज देवी के साथ मारपीट की तथा उनकी झोपड़ी में आग लगा दी। इस घटना में झोंपड़ी में रखे गए नकदी सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। उधर दूसरे पक्ष से नगीना राम ने भी दबंग लोगों पर मारपीट पर झोपड़ी में आग लगाने के आरोप में एक अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें 38 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। कांड अंकित करने के बाद पुलिस इन मामलों की छानबीन में लग गई है। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
Related News
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल !
क्राइम कन्ट्रोल का बिहार मॉडल ! पुष्यमित्र आनंद मोहन, पप्पू यादव, शाहबुद्दीन, मुन्ना शुक्ला, अनंतRead More
बेटी का अपहरण करने आए वांटेड क्रिमिनल से अकेले भिड़ गई मां
महिला ने बदमाश से छीने हथियार, हथियार के साथ पकड़ाए दो अपराधी झाझा (जमुई)। बिहारRead More
Comments are Closed