गोपालगंज के बैकुंठपुर के सरकारी गोदाम में सड़ गया 1100 क्विंटल अनाज, मीरगंज में गरीबों के लिए रखा अनाज खराब
गोपालगंज। बैकुंठपुर प्रखंड स्थित एसएफसी के गोदाम में 1100 क्विंटल से अधिक अनाज सड़ा मिलने के बाद कई अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना बलवती हो गई है। जांच के दौरान गोदाम में अन्नपूर्णा व अंत्योदय योजना मद में रखे गए चावल व गेहूं सड़े मिलने के बाद एसएफसी के प्रबंध निदेशक ने दोषी लोगों को चिन्हित करने का निर्देश जिला प्रबंधक को दिया है। ज्ञात हो कि बैकुंठपुर गोदाम में भारी मात्रा में अनाज सड़ जाने की सूचना मिलने के बाद प्रबंध निदेशक ने पूरे मामले की जांच की थी। जांच के दौरान गोदाम में 283.85 क्विंटल चावल तथा 932.05 क्विंटल गेहूं सड़ा पाया गया था। सड़े चावल व गेहूं की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। जांच के दौरान उन्हें यह भी पता चला कि प्रखंड के गरीबों के लिए यह अनाज अन्नपूर्णा व अंत्योदय योजना के तहत रखे गए थे। इस अनाज का रख रखाव बेहतर तरीके से नहीं किया गया। ऐसे में गोदाम में रखा गया अनाज सड़ गया। प्रबंध निदेशक ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रबंधक से पूर्ण रिपोर्ट की मांग की। समझा जाता है कि इस मामले में तत्कालीन सहायक गोदाम प्रबंधक के अलावा जिला प्रबंधक पर भी कार्रवाई हो सकती है।
मीरगंज में भी खराब मिले अनाज
बैकुंठपुर के गोदाम में सड़े अनाज मिलने के बाद जिला प्रबंधक एसएफसी ने मीरगंज स्थित गोदाम की भी गुणवत्ता नियंत्रक से जांच कराई है। इस जांच में मीरगंज गोदाम में भी 25 प्रतिशत अनाज खराब मिलने की पुष्टि हुई है। हालांकि इस मामले मे अबतक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed