गोपालगंज के बैकुंठपुर के सरकारी गोदाम में सड़ गया 1100 क्विंटल अनाज, मीरगंज में गरीबों के लिए रखा अनाज खराब

grain in fci godwon gopalganj file photoगोपालगंज। बैकुंठपुर प्रखंड स्थित एसएफसी के गोदाम में 1100 क्विंटल से अधिक अनाज सड़ा मिलने के बाद कई अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना बलवती हो गई है। जांच के दौरान गोदाम में अन्नपूर्णा व अंत्योदय योजना मद में रखे गए चावल व गेहूं सड़े मिलने के बाद एसएफसी के प्रबंध निदेशक ने दोषी लोगों को चिन्हित करने का निर्देश जिला प्रबंधक को दिया है। ज्ञात हो कि बैकुंठपुर गोदाम में भारी मात्रा में अनाज सड़ जाने की सूचना मिलने के बाद प्रबंध निदेशक ने पूरे मामले की जांच की थी। जांच के दौरान गोदाम में 283.85 क्विंटल चावल तथा 932.05 क्विंटल गेहूं सड़ा पाया गया था। सड़े चावल व गेहूं की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। जांच के दौरान उन्हें यह भी पता चला कि प्रखंड के गरीबों के लिए यह अनाज अन्नपूर्णा व अंत्योदय योजना के तहत रखे गए थे। इस अनाज का रख रखाव बेहतर तरीके से नहीं किया गया। ऐसे में गोदाम में रखा गया अनाज सड़ गया। प्रबंध निदेशक ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रबंधक से पूर्ण रिपोर्ट की मांग की। समझा जाता है कि इस मामले में तत्कालीन सहायक गोदाम प्रबंधक के अलावा जिला प्रबंधक पर भी कार्रवाई हो सकती है।
मीरगंज में भी खराब मिले अनाज
बैकुंठपुर के गोदाम में सड़े अनाज मिलने के बाद जिला प्रबंधक एसएफसी ने मीरगंज स्थित गोदाम की भी गुणवत्ता नियंत्रक से जांच कराई है। इस जांच में मीरगंज गोदाम में भी 25 प्रतिशत अनाज खराब मिलने की पुष्टि हुई है। हालांकि इस मामले मे अबतक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com