बादलों की बेरुखी, बिहार में पड़ेगा सूखा!

sukhaनई दिल्ली। देश के पूर्वी हिस्से (बिहार तथा पूर्व यूपी) में सूखे के संकेत मिल रहे हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से समेत समूचे बिहार में बारिश लगातार घट रही है। स्थिति यह है कि पूर्वी हिस्से में अब तक सामान्य से 24 फीसदी कम बारिश हुई है। जबकि देश की कुल बारिश पर नजर डालें तो सामान्य से महज छह फीसदी कम है। इस प्रकार कुल बारिश ठीकठाक स्थिति में है।
मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार पूर्वी हिस्सों में शुरुआती दौर में बारिश अच्छी हुई थी लेकिन जुलाई महीने में इसमें लगातार कमी आई है। 25 जुलाई तक की स्थिति के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में महज 265 मिमी बारिश हुई जबकि 348 मिमी बारिश अब तक हो जानी चाहिए।
इसी प्रकार बिहार में अब तक  446 मिमी बारिश होनी चाहिए लेकिन सिर्फ 341 मिमी बारिश ही हो पाई है। समूचे पूर्वी हिस्से में बारिश सामान्य से 24 फीसदी कम हुई है। यदि आने वाले दिनों में बारिश का यही हाल रहा था यह हिस्सा बुरी तरह से सूखे की चपेट में आ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून के करीब-करीब दो महीने पूरे होने हैं। इस दौरान यदि बारिश को आंकड़ों में देखें तो कुल बारिश ठीक हुई है। 372 मिमी बारिश अब तक हुई जबकि सामान्य बारिश का रिकार्ड 395 का है। इसमें कोई खास कमी नहीं है। लेकिन इसके बावजूद देश के 12 संभाग सूखे की चपेट हैं। जिनमें पूर्वी हिस्से के दो संभागों समेत केरल, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक, सौराष्ट्र-कच्छ, गुजरात तथा त्रिपुरा आदि का हिस्सा शामिल है।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com